• November 6, 2018

*बेटियों के नाम समर्पित दीपावली पर्व* —सीडीपीओ बबीता

*बेटियों के नाम समर्पित  दीपावली पर्व* —सीडीपीओ बबीता

बहादुरगढ़——–धनतेरस पर्व के साथ ही दीपावली पर्व का आगाज सोमवार से हो गया। बहादुरगढ़ (शहरी) परियोजना विभाग की ओर से क्षेत्र के सभी आंगनवड़ी केन्द्रों में पर्व की शुरूआत बेटियों के नाम की गई।

उपायुक्त सोनल गोयल की सामाजिक सोच को सर्वोपरि रखते हुए इस बार विभाग की ओर से दीपावली पर्व बेटियों को समर्पित किया और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बबीता मनचंदा ने शहर के शक्ति नगर व नेता जी नगर सहित अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंच कर नन्ही बेटियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करते हुए बेटियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में उपायुक्त श्रीमती गोयल के मागदर्शन में लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और आज बेटियां हमारे जिले को विभिन्न क्षेत्रों में गौरवांवित भी कर रही हैं।

उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में बेटियों के नाम का संदेश देते हुए कहा कि बेटी ही घर का उजियारा है और एक साथ दो घरों को बेटियां रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों से ही सृष्टि है और रचना है।

हमारे घर में वास्तव में बेटियां ही दीपावली पर्व की तरह उसे रोशनमय बनाती हैं। उन्होंने उपस्थित आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को दीपों के इस पर्व को बेटियों के साथ मनाते हुए सामाजिक रूप से जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मनीषा, सीमा, सुमित्रा व बालेश सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता व क्षेत्र की महिलाएं व बेटियां मौजूद रही।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply