• September 18, 2015

बेटा-बेटी को पढ़ाने से ही तरक्की की राह खुलेगी -राज्यपाल

बेटा-बेटी को पढ़ाने से ही तरक्की की राह खुलेगी -राज्यपाल

जयपुर -राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने गुरुवार को बीकानेर के नाल ग्राम पंचायत के डाइयां गांव का दौरा किया और वहां आयोजित पशुपालक सम्मेलन में ग्रामवासियों से रूबरू हुए। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ‘डाइयां’  को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विकास की धूरी है इसलिए हर एक बेटे और बेटी को पढ़ाने से ही तरक्की की राह खुलेगी और हम दुनिया की दौड़ में आगे बढ़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं गांव के और किसान के बेटे हैं यहां आकर उन्हें अपनत्व महसूस होता है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को एक-एक गांव गोद लेने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा। जिला स्तर की समस्याएं दर्ज की गई है। राज्य स्तर पर समाधान होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए भी वे निर्देश देंगे। राज्यपाल ने ग्राम वासियों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों से ही गांव में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन, पशुओं की संख्या और उत्पादन, शौचालयों की स्थिति तथा ग्रामीणों के जीवन स्तर के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कीं।
राज्यपाल ने कहा कि विज्ञान का युग है, जमाना तेजी से आगे बढ़ रहा है, पढ़ लिखकर ही हम इस रफ्तार में शामिल हो सकते हैं। योजनाओं का लाभ अब गांवों तक भी पहुँचा है। तरक्की के लिए हमें भी अपना योगदान देना है। कुलाधिपति ने आशा जताई कि वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए डाइयां गांव में कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत की दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता से यहां भी बदलाव महसूस किया जाएगा।
राज्यपाल ने डाइयां गांव के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी प्रत्येक समस्या को प्रार्थना पत्र के द्वारा राजभवन, जयपुर भिजवाएं। एक प्रार्थना पत्र पर एक ही समस्या लिखें। जिला स्तरीय समस्याओं का यहीं समाधान होगा व जिन समस्याओं का राज्य सरकार स्तर पर समाधान होना है, उनके सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अथवा सम्बन्धित मंत्री से चर्चा की जाएगी।
ग्रामीणों ने अवगत करवाया कि गांव में केवल पांचवीं तक का विद्यालय है, जिससे गांव के विद्यार्थी, विशेषकर छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही हंै। राज्यपाल ने ग्रामीणों को कहा कि ग्राम पंचायत से इस सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित करवा, जिला कलक्टर के पास भिजवाया जाए, जिससे विद्यालय को क्रमोन्नत करवाया जा सके।
पूर्व सिचांई मंत्री श्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि गांवों में शून्य खर्च आधारित अर्थव्यवस्था में पशुधन, गोचर, ओरण का खास महत्व रहा है। जनसहभागिता से ही योजनाओं और नए अनुसंधान की उपादेयता हो सकती है। गांवों को स्वावलम्बी बनाकर ही विकास पथ पर बढ़ा जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गांव को गोद लेने की योजना से गांव का चहुँमुखी विकास हो सकेगा।
इस अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने कहा कि विश्वविद्यालय योजनाबद्घ तरीके से डाइयां को एक आदर्श गांव बनाएगा, जो दूसरों के लिए प्रेरणादायी होगा। गांव का सर्वे कार्य पूरा हो गया है और पिछले दो माह से गांव में स्वच्छता, पशु चिकित्सा, पशुपालक शिविर के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये गए हैं। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर सहित जयपुर और वल्लभनगर (उदयपुर) परिसरों द्वारा दो-दो गांवों को गोद लेकर Óस्मार्ट विलेजÓ रूप में विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, औद्योगिक संस्थानों तथा सम्बद्घ संस्थानों का सहयोग प्राप्त कर विकास के लिए समन्वित प्रयास करेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये।
राज्यपाल ने प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलित कर दो दिवसीय पशुपालक सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
पंचायत समिति की प्रधान राधा देवी सियाग ने कहा कि अब डाइयां गांव का भाग्योदय हो रहा है। नाल गांव की सरपंच सुनीता सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पशुपालन प्रदर्शनी का उद्घाटन
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने गुरूवार को बीकानेर जिले के डाइयां गांव में राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का विधिवत् उद्घाटन किया।
वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से सेवण घास की पौध, पशु मिनरल-मिक्सचर, हरा चारा संरक्षण के लिए साइलो बैग तकनीक, भेड़-बकरी के बालों से बने उत्पादों तथा अन्य पशुचिकित्सा तकनीक की जानकारी दी।
प्रदर्शनी में एमू का अंडा (करीब 450 ग्राम) कौतूहल का विषय बना रहा। प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय की गतिविधियों और अनुसंधान को रंगीन चित्रों, पैनल, मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply