• April 25, 2017

बेघर लोगों के सहारे एक तंवर बेचारे–धरना जारी

बेघर लोगों के सहारे एक तंवर बेचारे–धरना  जारी

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—–सेक्टर 9 बाईपास के पास स्थित रविदास कालोनी के बेघर लोगों ने धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रखी । बेघर लोगों की ओर से बुधवार को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भाग लेंगे।

1
अशोक तंवर बेघर लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से मांग करेंगे और बेघरों को अपना पूरा समर्थन देंगे। मंगलवार को बेघरों को छोटूराम धर्मशाला सोसायटी के प्रधान सज्जन दलाल की ओर से खाना भेजा गया।

गौरतलब है कि 17 अप्रैल को हुडा की ओर से सेक्टर 9 बाईपास के साथ लगती जमीन पर बने मकानों को तोड़ दिया गया था। इस वजह से संत रविदास कालोनी के रहने वाले लोग सड़क पर आ गए और कई दिन तक न्याय की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे रह रहे है।

धरने पर बैठे मानसिंह, जीते, प्रकाश सोनू, प्रवीण, सूबे सिंह, राजकुमार, बीर सिंह, हवा सिंह ने बताया कि प्रशासन ने अब तक उनकी सुध नहीं ली है। वे टेंट लगाकर अपने दिन काट रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक उन्हें न्याय देने के कोई कदम नहीं उठाया है। वे भूखे मरने पर मजबूर हैं। यह तो भला हो उन लोगों को जो उन्हें हर रोज खाना भेज रहे हैं।

बेघर परिवारों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे बुल्लड़ पहलवान ने बताया कि बुधवार को धरना स्थल पर सर्व जातीय महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे शहर व गांवों में मुनादी कराकर लोगों से इस महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया गया है।

मंगलवार शाम को एसडीएम और हुड्डा अधिकारी भी धरना स्थल पर आए उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति जताई ओर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। महापंचायत में भाग लेने के लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भी आ रहे हैं। वे बेघर लोगों को समर्थन देंगे और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष का आह्वान भी करेंगे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply