• November 25, 2019

बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी की होड—भागलपुरी सिल्क साड़ी एवं सुट के कपड़ों के मुरीद

बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी की होड—भागलपुरी सिल्क साड़ी एवं सुट के कपड़ों के मुरीद

नई दिल्ली— 39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के विकेण्ड पर बिहार पवेलियन में काफी भीड उमड़ी । व्यापार मेले में रविवार के दिन बिहार पवेलियन में लोगों ने जमकर खरीदारी की।

बिहार पवेलियन में लगे बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने का दर्षकों में काफी होड़ देखी गई। वहीं बिहार के मशहूर लिट्टी चोखा का भी लोगों ने हॉल नंबर 7 के पास बिहार के फूड स्टॉल पर मिस्टर लिट्टी बाले के यहां आनंद उठाया।

व्यापार मेले में संडे के दिन बिहार पवेलियन में दर्शकों की काफी भीड उमरी। बिहार के नायाब हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की लोगों ने जमकर खरीदारी की। भागलपुर के तसर सिल्क बिहार के लाख की चूड़ियां सिल्क पर मंजूषा पेंटिंग एवं मिथिला पेंटिंग की हुई साड़ियां लोगों को जमकर लुभाया एवं लोगों ने अपने पसंद के उत्पादों की जमकर खरीदारी की।

भागलपुर खाजा नगर अगर के खादी रेषम स्टाॅल के मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने बताया कि हमारे पास तसर सिल्क के 200 रूपये से लेकर 800 रूपये प्रति मीटर तक के कपड़े हैं एवं सूट के कपड़े एवं साड़ियाॅं भी हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं एवं लोग जमकर खीरीदारी कर रहे है।

बिहार पवेलियन के डायरेक्टर बिषेष्वर प्रसाद ने बताया कि पवेलियन के केंद्र में लगे टेराकोटा सीकी स्टोन एवं टिकुली कला की लाइव डेमो सबसे ज्यादा आकर्षित किया.

संपर्क करें,
रबिन्द्र झा- 9899235055,
कमलेष झा – 9289841801

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply