• November 25, 2019

बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी की होड—भागलपुरी सिल्क साड़ी एवं सुट के कपड़ों के मुरीद

बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी की होड—भागलपुरी सिल्क साड़ी एवं सुट के कपड़ों के मुरीद

नई दिल्ली— 39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के विकेण्ड पर बिहार पवेलियन में काफी भीड उमड़ी । व्यापार मेले में रविवार के दिन बिहार पवेलियन में लोगों ने जमकर खरीदारी की।

बिहार पवेलियन में लगे बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने का दर्षकों में काफी होड़ देखी गई। वहीं बिहार के मशहूर लिट्टी चोखा का भी लोगों ने हॉल नंबर 7 के पास बिहार के फूड स्टॉल पर मिस्टर लिट्टी बाले के यहां आनंद उठाया।

व्यापार मेले में संडे के दिन बिहार पवेलियन में दर्शकों की काफी भीड उमरी। बिहार के नायाब हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की लोगों ने जमकर खरीदारी की। भागलपुर के तसर सिल्क बिहार के लाख की चूड़ियां सिल्क पर मंजूषा पेंटिंग एवं मिथिला पेंटिंग की हुई साड़ियां लोगों को जमकर लुभाया एवं लोगों ने अपने पसंद के उत्पादों की जमकर खरीदारी की।

भागलपुर खाजा नगर अगर के खादी रेषम स्टाॅल के मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने बताया कि हमारे पास तसर सिल्क के 200 रूपये से लेकर 800 रूपये प्रति मीटर तक के कपड़े हैं एवं सूट के कपड़े एवं साड़ियाॅं भी हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं एवं लोग जमकर खीरीदारी कर रहे है।

बिहार पवेलियन के डायरेक्टर बिषेष्वर प्रसाद ने बताया कि पवेलियन के केंद्र में लगे टेराकोटा सीकी स्टोन एवं टिकुली कला की लाइव डेमो सबसे ज्यादा आकर्षित किया.

संपर्क करें,
रबिन्द्र झा- 9899235055,
कमलेष झा – 9289841801

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply