बुरहानपुर के कुंडी भण्डारा – यूनेस्को विश्व धरोहर–मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर के कुंडी भण्डारा – यूनेस्को विश्व धरोहर–मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

भोपाल (संदीप कपूर)—-महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि प्रदेश की तीन संरचनाएँ विश्व धरोहर श्रेणी में शामिल हैं। जल-संरक्षण और परिवहन की भू-गर्भीय तकनीक पर कार्यरत बुरहानपुर के कुंडी भण्डारा को भी यूनेस्को विश्व धरोहर श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिये। इसके लिये आवश्यक प्रस्ताव भारत शासन को भेजा जा रहा है।

श्रीमती चिटनिस मंगलवार को मंत्रालय में बुरहानपुर के ऐतिहासिक महत्व तथा धरोहर संरक्षण के लिये कार्य-योजना निर्धारित करने के उद्देश्य से आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में आयुक्त पुरातत्व एवं अभिलेखागर श्री अनुपम राजन सहित आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

बैठक में बुरहानपुर में गुरु गोविंद सिंह स्मृति संग्रहालय तथा टैगोर कल्चरल हॉल के निर्माण पर सहमति हुई। बुरहानपुर में हेरिटेज सेल सक्रिय करने और नगर को सिटी म्यूजियम के रूप में विकसित करने पर भी चर्चा हुई। क्षेत्र की पुरातत्वीय धरोहर को सामने लाने के लिये ताप्ती नदी घाटी में सर्वेक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ करने की आवश्यकता भी बतायी गयी।

श्रीमती चिटनिस ने बताया कि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय बुरहानपुर के धरोहर अध्ययन पर दो फेलोशिप उपलब्ध करायेगा। भोपाल में 15 जुलाई को बुरहानपुर पर केन्द्रित सेमीनार किया जायेगा। साथ ही भारत भवन में बुरहानपुर-डे आयोजित होगा, जिसमें बुरहानपुर क्षेत्र की लोक-कला, गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, साहित्य से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि बुरहानपुर जिला पुरातत्व एवं संस्कृति समिति का गठन किया जायेगा। पुरातत्वीय सर्वेक्षण पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन भी अगले एक माह में होगा।

Related post

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…
अक्टूबर-दिसंबर में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.2% की वृद्धि

अक्टूबर-दिसंबर में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.2% की वृद्धि

नई दिल्ली (रायटर) –  आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि अक्टूबर-दिसंबर में भारत की अर्थव्यवस्था में…
महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार

आशा नारंग (अजमेर) ——-राजस्थान का अजमेर पर्यटन और तीर्थ नगरी होने के कारण बहुत लोगों के…

Leave a Reply