- September 11, 2018
बीमा उद्योग 280 अरब डॉलर–आयुष्मान भारत बीमा उद्योग के लिये गैम चेंजर
दिल्ली ——— भारत के बीमा उद्योग के 2019-20 तक 280 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है। सरकार की आयुष्मान भारत योजना और सुरक्षा को लेकर लगातार बढ़ रही जागरूकता की मदद से यह संभव होगा। एसोचैम-एपीएएस ने अपने अध्ययन में यह बात कही।
देश में बीमा की पहुंच 2001 में 2.71 प्रतिशत से बढ़कर 2017 में 3.7 प्रतिशत हो गयी है।
इसमें कहा गया कि 2011-12 में सकल प्रीमियम 3.2 लाख करोड़ (49 अरब डॉलर) से बढ़कर 2017-18 में 5 लाख करोड़ रुपये (72 अरब डॉलर) हो गया।
सरकार की महात्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत बीमा उद्योग के लिये गैम चेंजर (बड़े स्तर पर परिवर्तन) साबित होगा, क्योंकि यह बीमा क्षेत्र से जुड़े क्षेत्रों पर व्यापक प्रभाव डालेगा और लाखों की संख्या में नौकरियां सृजित करेगा।