- October 17, 2016
बीमार औद्योगिक ईकाइयों का सर्वेक्षण—उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल
चण्डीगढ़—– हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बीमार औद्योगिक ईकाइयों का सर्वेक्षण करवाया जा रहा है ताकि उनके इस हालात का अध्ययन करके उन्हें पुन: चालु करने के प्रयास किए जा सके।
उन्होंने कहा कि छोटे और मंझले उद्योगों को बढावा देने के लिए राज्य सरकार इन उद्योगों को पंचायत की जमीन लंबी अवधि के लिए लीज पर देने की योजना बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उद्योगों के लिए बिजली की दरों में कमी करने पर भी विचार किया जा रहा है। यह जानकारी उन्होंने आज गुडगांव में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर दी।
श्री गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में समग्र रूप से उद्योगों का विकास करना चाहती है। इसके लिए नई उद्यमी प्रोत्साहन नीति में पूरे प्रदेश को 4 क्लस्टरों में बांटा गया है। जहां उद्योग कम हैं या नहीं हैं, उन क्षेत्रों में उद्योग लगाने वालों को सरकार द्वारा रियायतें दी जाएगी ताकि वहां भी उद्योग लगे और युवाओं को रोजगार मिले तथा सभी के परिवारों में संपन्नता आए। यही मुख्यमंत्री का सबका साथ-सबका विकास का ध्येय है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तथा प्रदेश में पहले चली आ रही क्षेत्रवाद व भाई-भतीजावाद को समाप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें वैश्य समाज के लोग एकत्रित होकर महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को याद करते हैं और समाज में पिछले कुछ सालों में आई कुरीतियों को त्यागने का संकल्प लेते हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज की कार्यशैली के आंकलन तथा आत्म मंथन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। श्री गोयल ने इस मौके पर महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प चढाए और दीप प्रज्जवलित किया। उन्होंने इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य समाज के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।