• June 26, 2018

बीपीएल – मात्र 20 रुप्ये प्रति लीटर सरसों का तेल—वाट्सअप मोबाईल नं. 8930500677 पर आपराधिक सूचना और फोटो भेजें , ईनाम पायें

बीपीएल – मात्र 20 रुप्ये  प्रति लीटर सरसों का तेल—वाट्सअप मोबाईल नं. 8930500677 पर आपराधिक सूचना और फोटो भेजें , ईनाम पायें

झज्जर———– गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को अब हर माह दो लीटर सरसों का तेल महज 20 रूपए प्रति लीटर की दर से राशन डिपो के माध्यम से दिया जाएगा।
1
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सरकार की ओर से लिए गए इस अहम निर्णय की जानकारी उपायुक्त सोनल गोयल ने दी। वे मंगलवार को लघु सचिवालय कांफ्रेंस हाल में संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थी।

उपायुक्त श्रीमती गोयल व पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में हरियाणा सरकार की ओर से जनहितकारी योजनाओं के क्रियांवयन के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर जिले में उठाए जा रहे विकासात्मक कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी सांझी की।

उपायुक्त सोनल गोयल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि जून माह से बीपीएल(पीला) व एएवाई(गुलाबी) राशन कार्ड धारकों के लिए दो लीटर सरसों का तेल 20 रूपए प्रति लीटर की दर से दिया जा रहा है जबकि अभी तक सरसों का तेल एक लीटर ही बीपीएल/एएवाई कार्डधारकों को मिलता था।

उन्होंने बताया कि झज्जर जिले के कुल 28129 बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड धारकों के लिए 56258 लीटर सरसों तेल राशन डिपो के माध्यम से बांटा जा रहा है।

झज्जर के तीन खंड सक्षम घोषित:

उपायुक्त ने कहा कि यह झज्जर जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले के पांच खंडों में से तीन खंड पूर्णतया सक्षम घोषित कर दिए गए हैं। झज्जर जिला में मातनहेल खंड के साथ ही अब बेरी व साल्हावास खण्ड के सरकारी स्कूल शिक्षा में गुणवत्तापरक सुधार लाकर राज्य स्तर पर सक्षम घोषित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन की इस उपलब्धि के लिए एपीएस सीएम डा.राकेश गुप्ता ने भी सराहना की है।

उपायुक्त ने सरकार की ओर से क्रियांवित योजना के बारे में बताया कि झज्जर जिले में सीएम विंडो पर अब तक कुल 5947 लोगों द्वारा विभिन्न मामलों से जुड़ी शिकायतें अथवा समस्याएं दर्ज करवाई गई हैं जिनमें से 5444 का समाधान संबंधित विभागों की ओर से कर दिया गया है।

प्रतिशत की बात करें तो यह करीब 92 प्रतिशत है जो औसत रूप से काफी अच्छा है।

2840 नए लाभपात्रों को करीब 71 लाख रूपए का दिया आर्थिक सहयोग :

श्रीमती गोयल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झज्जर की ओर से समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अप्रैल से अब तक 2840 नए लाभपात्रों को करीब 71 लाख रूपए का आर्थिक सहयोग दिया गया है।

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता राशि अब 1800 रूपए प्रति माह दी जा रही है। इस अवधि में 1689 नए लाभपात्रों केा सम्मान भत्ता राशि का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को फलीभूत करने में जिला प्रशासन पूरी सजगता से लगा है।

उन्होंने बताया कि झज्जर जिले के सभी 1132 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें करीब दो लाख से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर करते हुए बेटी बचाने का संकल्प लिया। करीब 1132 मीटर कपड़े पर हुए हस्ताक्षर अभियान का अवलोकन माननीय मुख्यमंत्री ने किया और इसकी सराहना की।

कबीर जयंती समारोह :————उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि झज्जर जिला मुख्यालय पर गुरूवार, 28 जून को जिलास्तरीय कबीर जयंती समारोह संवाद भवन में मनाया जाएगा। समारोह में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे।

वाट्सअप नंबर पर अपराध से संबंधित विडियो व फोटो भेजें और ईनाम पायें
**********************************************************
पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने बताया कि जिला आमजन की शिकायतों व निवारण के लिए एक वाट्सअप मोबाईल नं. 8930500677 जारी किया गया है जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अपराध से संबंधित विडियो, फोटो आदि बनाकर इस नंबर पर भेज सकता है। जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी।

किसी भी प्रकार से अपराध से संबंधित विडियो व फोटो आदि भेजने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा उचित ईनाम भी दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक श्री नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एकांत में रहने वाले वृद्ध व्यक्तियों की सुरक्षा के मद्देनजर एक सर्वे भी करवाया जाएगा जिसके पश्चात स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार उनकी सुरक्षा को देखते हुए पीसीआर, राईडर व पुलिस की गस्त टीम द्वारा उचित निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने जिले में पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने में तथा किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी सांझा करने के लिए मीडिया से भी सहयोग रखने की बात कही।

इस मौके पर एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम झज्जर रोहित यादव व डीआईपीआरओ नीरज कुमार सहित मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply