• May 12, 2017

बीजेपी केवल घोषणाओं की सरकार – गोपीचन्द गहलोत,पूर्व डिप्टी स्पीकर

बीजेपी केवल घोषणाओं की सरकार – गोपीचन्द गहलोत,पूर्व डिप्टी स्पीकर

गुरुग्राम (पत्रकार गौरव शर्मा)———– प्रदेश में बीजेपी सरकार को बने हुए लगभग ढाई साल पूरे परन्तु विकास के नाम पर केवल घोषणाऐं। आये दिन नये नये जुमले दिखाकर जनता की हमदर्दी लूटना चाहते हैं परन्तु आने वाले समय मेें कांग्रेस की तरह बीजेपी को भी हरियाणा की जनता आईना दिखाने का काम करेगी। 1

उक्त शब्द इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत ने प्रैस के नाम जारी अपने बयान में कहे। उन्होंने कहा कि ये सरकार भी कांग्रेस की तरह गुड़गांव को सोने की खान समझती है जो केवल पैसे लूटना जानती है जनता को सहुलियत व विकास के नाम पर कोरे आश्वासन देने का काम करते है।

श्री गहलोत ने कहा कि 2011 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने गुड़गांव की जनता पर प्रोपर्टी टैक्स का बोझ लाद दिया जिसमें 2008 से वसूलने का काम किया गया। जिसका इनेलो ने पुरजोर तरीके से विरोध किया था और बीजेपी ने भी इनेलो का समर्थन किया था परन्तु 2014 में सत्ता में आने के बाद बीजेपी भी पिछले कोंग्रेस सरकार के पदचिन्हों पर चलते हुए गुड़गांव को लूटने का काम किया।

श्री गहलोत ने बीजेपी सरकार से मांग की है कि गुड़गांव की जनता से प्रोपर्टी व हाऊस टैक्स के नाम वसूले गये हजारों करोड़ रूपयों का हिसाब दे। श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गुड़गांव में बिजली व पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के उचित प्रबंध ना करने के कारण इस भीषण गर्मी में इलाकेवासियों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे आम जनमानस बहुत बूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

श्री गहलोत ने कहा कि ईवीएम मशीन मामले को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। आज देश के हर कोने में ईवीएम मशीन को लेकर अनेक प्रकार की भ्रान्तियां पैदा हो रही हैं परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा इस मामले को लेकर कोई संतुष्ट जवाब ना देना देश की जनता के सामने संशय पैदा करता है। इस मामले को लेकर भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आगामी 12 मई को देश की सभी राजनैतिक पार्टियों को अपने अपने सुझाव व विचार रखने के लिए आमंत्रित किया है जिसमें इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप एंव पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत अपने विचार साझा करेंगे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply