• July 28, 2018

बीकानेर शहर को करीब 110 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात

बीकानेर शहर को करीब 110 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात

जयपुर ——– मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान बीकानेर शहर के लिए करीब 110 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने 20 करोड़ रूपये की लागत से पीबीएम मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल, 18 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत के सिविल निर्माण कार्य, 1 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत के विद्युत कार्यों, 5 करोड़ 87 लाख की लागत से बीकानेर केंद्रीय कारागार में महिला बंदी सुधारगृृह के भवन निर्माण, 2 करोड़ रूपये की लागत से पीबीएम मेडिकल कॉलेज में नए जनाना अस्पताल, 60 लाख रूपये की लागत से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में सोलर ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

श्रीमती राजे ने 45 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत के बीकानेर शहर में आठ नए सिविल कार्यों, 12 करोड़ की लागत से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में दो नए अकादमिक भवनों के निर्माण, बीकानेर शहर में 2 करोड़ 96 लाख की लागत के विद्युत कार्यों तथा 1 करोड़ रूपये की लागत से राजकीय डूंगर महाविद्यालय में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

नापासर में गौ अभयारण्य तथा बीकानेर में नंदीशाला के विकास के लिए एमओयू

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिले के नापासर में गौ अभयारण्य बनाने तथा बीकानेर में नंदीशाला के विकास के लिए दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। गौ अभयारण्य के लिए सोहनलालजी बुलादेवीजी ओझा गौशाला समिति ने तथा नंदीशाला के लिए गंगा जुबिली पिंजरापोल समिति ने जिला कलक्टर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। श्रीमती राजे ने पंडित दीन दयाल आवासीय योजना के लिए फ्लैट आवेदन पुस्तिका का विमोचन भी किया।

जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने जानकारी दी कि बीकानेर में एलिवेटेड रोड की निविदाएं आमंत्रित कर ली गई और इसकी एनआईटी ऑनलाइन अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सूरसागर में हुई टूट-फूट को भी दुरूस्त करने का कार्य शुरू किया जा चुका है।

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की लाभान्वित मुमताज बानो एवं मेहरूनिसा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभान्वित मनीष एवं कोझाराम के परिजनों, राजश्री योजना की लाभान्वित कलावती एवं सलमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभान्वित कालूराम, मांगीराम, ममता, रेखा, शिवरत और एकता तथा अन्य योजनाओं के लाभान्वितों से फीडबैक भी लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को स्कूटी, उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को गैस किट तथा राजश्री, पालनहार, विधवा पेन्शन सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय जलसंसाधन राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ. गोपाल कृष्ण, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री शिखर अग्रवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply