- January 27, 2016
बीकानेर में विकास र्कायों का अवलोकन
जयपुर -मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के पश्चात् बीकानेर शहर में अनेक स्थानों का भ्रमण कर विकास र्कायों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को समस्त र्काय समयबद्ध र्कायक्रम के तहत र्पूण करने के र्निदेश दिए।
दशहरा-दीपावली तक पूरा करें रवीन्द्र रंगमंच का कार्य
मुख्यमंत्री ने टाउन हॉल परिसर के निकट र्निमाणाधीन रवीन्द्र रंगमंच के र्कायों का अवलोकन किया। र्वष 1992 से र्निमाणाधीन इस रंगमंच का र्निमाण अपरिर्हाय कारणों से अभी तक र्पूण नहीं हो सका। श्रीमती राजे ने नगर विकास न्यास द्वारा करवाए जा रहे र्कायों का अवलोकन करते हुए र्निदेश दिए कि दशहरा से दीपावली के बीच इसका र्काय र्पूण कर यहां एक र्आट फेस्टिवल आयोजित करने की योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय कलाकारों को उचित मंच दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी को इसकी योजना बनाने के लिए कहा। उन्होंने जिला कलक्टर श्रीमती पूनम को र्निदेश दिए कि रंगमंच परिसर में बेहतर हरियाली विकसित की जाए, जिससे इसका सौंर्दय निखर सके।
उल्लेखनीय है कि नगर विकास न्यास द्वारा लम्बे समय से बंद पड़े र्निमाण र्काय को आगे बढ़ाया गया है। इस दौरान रवीन्द्र रंगमंच के पुराने ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए भी र्काय किया गया तथा विशिष्ट सलाहकारों की सेवाएं ली जा रही हैं। न्यास के सचिव श्री अजय असवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के र्निदेशानुसार रंगमंच का र्निमाण र्काय र्पूण करने के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक जूनागढ़ की झलक
मुख्यमंत्री ने बीकानेर रेलवे स्टेशन में बनाए जा रहे भित्ति चित्रों का अवलोकन कर यहां बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किले के बादल महल की चित्रकारी को उकेरने के र्निदेश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले र्पयटकों को इस ऐतिहासिक किले की झलक यहीं से मिलनी चाहिए। उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम श्री राकेश सक्सेना एवं आयुक्त उपनिवेशन श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा को र्निदेश दिए कि वे पेंटिंग्स बनवाने के लिए समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने डीआरएम को इस रेलवे स्टेशन में र्पूव की भांति बीकानेर की विरासत की झलक को पुनस्र्थापित करने के र्निदेश भी दिए।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सभी संभाग मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों पर र्पयटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थानीय विरासत तथा राज्य की समृद्ध कला एवं संस्कृति की झलक के साथ सौंर्दयकरण करने की शुरूआत की है। इससे र्पूव सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन में टाइगर एवं वन्य जीवों के चित्रों को र्दशाया गया है। इसी र्तज पर सभी संभाग मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। बीकानेर रेलवे स्टेशन में पेंटिंग का र्काय नगर विकास न्यास द्वारा करवाया जा रहा है। नगर विकास न्यास सचिव ने बताया कि जिन कलाकारों ने जूनागढ़ में कलाकृतियां बनाई हैं, उन्हीं के साथ समन्वय कर रेलवे स्टेशन का सौंर्दयकरण किया जाएगा।
घायल मोटर साइकिल चालकों की कुशलक्षेम पूछी
श्रीमती राजे मंगलवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मोटर साइकिल प्रर्दशन के दौरान घायल हुए पुलिस के जांबाजों की कुशलक्षेम पूछने के लिए राजकीय पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचीं। उन्होंने आरएसी द्वितीय बटालियन कोटा के जवान श्री गायड़सिंह, श्री चेनाराम और श्री पीराराम से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा पीबीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आरपी अग्रवाल को घायलों की समुचित चिकित्सा करने के र्निदेश दिए।
शहर भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजीव दासोत, संभागीय आयुक्त श्री सुबीर कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज श्री गिर्राज मीणा, जिला कलक्टर श्रीमती पूनम, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।
—