• October 24, 2015

बीकानेर में औद्योगिक विकास के लिए प्रयास – उद्योग मंत्री

बीकानेर में औद्योगिक विकास के लिए प्रयास – उद्योग मंत्री

जयपुर -उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा है कि बीकानेर में सिरेमिक्स, ऊन उद्योग, खनिज, फूड प्रोसेसिंंग संबंधित उद्योगों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
खींवसर शुक्रवार को बीकानेर कलक्टे्रट सभागार में आयोजित उद्योग, रीको, आरएफसी व खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि आमजन को सरकार द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन के संबंध में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी, शिविर लगाकर उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न लघु उद्योगों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन लघु उद्योगों में विस्तार की संभावनाएं है , उन्हें मदद प्रदान की जाए। उन्होंने रीको के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में स्थित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
खींवसर ने उद्यमियों को कहा कि कारखानों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का सही निस्तारण किया जाए। उन्होंने आर.एफ.सी. के अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र विस्तार में अतिक्रमण की शिकायत पर इस दिशा में कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बीछवाल व करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र के बीच लिंक रोड बनाने तथा खाजूवाला क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र भूमि के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया जाए।
बीकानेर में खेल सुविधाओं की जानकारी लेते हुए खींवसर ने कहा कि जिले में साइक्लिंग, फुटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीवाल आदि खेलों में आधार भूत सुविधाएं और मजबूत की जाएंगी। इस अवसर पर जिला कलक्टर पूनम, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.के.सेठिया सहित, रीको, आर.एफ.सी. व खेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
—-

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply