- November 26, 2015
बीएसयूपी परियोजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण
जयपुर – जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल ने बुधवार को जेडीए अधिकारियों के साथ बीएसयूपी परियोजना के तहत अजमेर रोड, सीकर रोड एवं दिल्ली रोड पर निर्मित करवाए जा रहे आवासों का मौका निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जेडीए द्वारा 31 कच्ची बस्तीवासियों को आधारभूत सुविधाओं से सुसज्जित आवास उपलब्ध कराने के लिए बीएसयूपी परियोजना के तहत जी+2/जी+3 मकानों का निर्माण करवाया जा रहा है, जिनका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके तहत जेडीए क्षेत्रधिकार की 17 कच्ची बस्तियॉ एवं नगर निगम क्षेत्र की 14 कच्ची बस्तियॉ, जिनका यथास्थान नियमन संभव नहीं है, के बाशिदों का पुनर्वास करवाया जाएगा।
जिसके तहत जेडीए क्षेत्रधिकार की 17 कच्ची बस्तियों के लिए 2922 आवासों का निर्माण करवाया जा रहा है, जिनमें सीकर रोड जविप्रा की आवासीय योजनाओं में 1602 आवास बनाए गए हैं, जिसके तहत आनंद लोक-प्रथम में 588, आनंद लोक-द्वितीय में 426 तथा स्वप्न लोक में 588 आवास है। अजमेर रोड स्थित जविप्रा की फार्म हाउस योजना के निकट जयसिंहपुरावास में 1320 आवासों का निर्माण करवाया गया है। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र की 14 कच्ची बस्तियों के लिए दिल्ली रोड पर जयसिंहपुरा खोर में 2892 आवासों का निर्माण भी करवाया गया है। यह आवास भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जेडीए की सहभागिता में बनाए जा रहे हैं, जिसमें भारत सरकार द्वारा 50 प्रतिशत, राज्य सरकार 20 प्रतिशत तथा जेडीए की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। सर्वेधारियों द्वारा भी 10 प्रतिशत राशि वहन की जाएगी। इन सभी आवासों का निर्माण लगभग 264.10 करोड़ रूपए की लागत से करवाया जा रहा है।
परियोजना के तहत निर्मित मकानों मेंं 2 कमरें, रसोई, बाथरूम एवं शौचालय की सुविधा है। आवासों में आधारभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली, सड़कें मुहैया करवाई गई हैं। इसके साथ ही कचरा प्रबंधन, पार्क, सामुदायिक केंद्र, चिकित्सालय, व्यावसायी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय की सुविधाएं भी विकसित करवाई जा रही है।
हवा सड़क जंक्शन से न्यू सांगानेर रोड तक नई सड़क का निर्माण सौढ़ाला तिराहे पर कम हुआ यातायात दबाव
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रामनगर मैट्रो स्टेशन-हवा सड़क जंक्शन से न्यू सांगानेर रोड तक लगभग डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से नई सड़क का निर्माण करवाया गया है। इस सड़क के बनने से सोढ़ाला तिराहे पर होने वाले यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
सोढ़ाला तिराहे पर यातायात जाम से राहत दिलाने तथा सुगम राह बनाने के लिए रामनगर मैट्रो स्टेशन से न्यू सांगानेर रोड को मिलाने 400 मीटर में निर्मित करवाई गई सड़क से न्यू सांगानेर रोड से आने वाले समस्त ट्रैफिक के लिए सोढ़ाले तिराहे का बाईपास बन गया है। इस सड़क से मुख्यत: सिविल लाईन्स और अजमेरी गेट हवा सड़क से न्यू सांगानेर रोड पर जाने वाले ट्रैफिक जो कि आयदिन सोढ़ाला तिराहे पर जाम की स्थिति में फंस जाता था। वह यातायात अब सुगमता से न्यू सांगानेर रोड पर जा सकेगा।
इसी प्रकार श्याम नगर, गुर्जर की थड़ी, निर्माण नगर, मानसरोवर से आने वाले यातायात को भी अब सोढ़ाला तिराहे पर होने वाले जाम से राहत मिलेगी और वह भी सुगमता से अजमेरी गेट, हवा सड़क और सिविल लाईन्स तक जा सकेगा।