बीआरओ को सड़क परियोजनाओं में जवाबदेही बनाए रखनी चाहिए : राव इंद्रजीत सिंह

बीआरओ को सड़क परियोजनाओं में जवाबदेही बनाए रखनी चाहिए : राव इंद्रजीत सिंह
नई दिल्ली (पेसूका) –   रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से सड़क परियोजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाये रखने पर ध्यान देने को कहा है। बीआरओ के मुख्य अभियंताओं के वार्षिक सम्मेलन-2015 को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्य चिंता सड़क निर्माण में पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता बनाये रखने की है। उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि इस संबंध में कुछ कदम उठाये जा चुके हैं और कुछ और उठाने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का इस्तेमाल करने वालों में चलने के तौर तरीकों एवं सुविधाओं को लेकर एक जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। 

दूरदराज के क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण से संबंधित पर्यावरण एवं पारिस्थितिक मुद्दों का जिक्र करते हुए इंद्रजीत सिंह ने दोहराया कि सुरक्षा परियोजनाओं को मंजूरी को आसान बनाने के लिए सरकार ने नीतिगत तौर पर कई फैसले लिए हैं। सरकार की इस तरह की सभी पहलों से इंजीनियरों को सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा विकसित करने में जमीनी तौर पर मदद मिलेगी। उन्होंने उस बात पर जोर दिया कि देश की सामरिक जरूरतों को पूरा करने और क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए बीआरओ को अपना सर्वश्रेष्ठ करने की जरूरत है।

मंत्री ने दूरदराज के इलाकों में बेहतरीन सड़कों के निर्माण और सामरिक सड़कों के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने पर संगठन की सराहना की। सभी बाधाओं के बावजूद उत्तर और उत्तर-पूर्वी सीमाओं में संगठन ने भारत-चीन सीमा पर सड़कों के निर्माण का कार्य पूरा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले साल में विनाशकारी बाढ़ के दौरान प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों के बावजूद संगठन ने बचाव और पुनर्वास के काम को अंजाम दिया था।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply