- June 7, 2022
बिहार :: हाँ तो ये सीबीआई है ?? जिंदा गवाह की मृत होने की फाइल प्रस्तुत
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में अदालत भी सीबीआई के इस कारनामे से हैरान था. दरअसल सीबीआई की तरफ से कोर्ट के सामने एक ऐसे गवाह की मृत होने की फाइल प्रस्तुत की गई जो दरअसल जिंदा था और वह कोर्ट के सामने गवाही के लिए पहुंच भी गई.
सीबीआई की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. जहां जिंदा गवाह को मृत घोषित कर मुजफ्फरपुर के कोर्ट में कागजात प्रस्तुत कर दिया गया और मृत गवाही के लिए कोर्ट पहुंच गई. कोर्ट ने इस मामले में हुई लापरवाही के लिए सीबीआई से जबाब तलब किया.
बिहार के मुजफ्फरपुर के एक विशेष सीबीआई कोर्ट में गवाही देने पहुंची मृत महिला बदामी देवी ने कहा कि मैं जिंदा हूं. मामला सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़ा है. जिसमें की बदामी देवी की गवाही होनी थी और सीबीआई की टीम ने अपने जांच रिपोर्ट में बदामी देवी को मृत घोषित कर न्यायालय को कागज समर्पित किया था.
इस मामले में आज कोर्ट के समक्ष गवाही होनी थी. मृत घोषित हो चुकी महिला ने कोर्ट के समक्ष पहुंचकर जज से कहा की मैं जिंदा हूं. कोर्ट में परिवादी के वकील शरद कुमार ने कहा सीबीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में सीबीआई की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें की जिंदा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है. वही आज कोर्ट में पहुंची हुई बुजुर्ग महिला ने कहा मुझे सीबीआई ने मृत घोषित कर दिया है.