- August 30, 2020
बिहार सम्मान 2020 — पत्रकारिता में ” प्रेम चंद अवार्ड ” – शैलेश कुमार
मधुबनी — (बिहार)
2012 में वेब मीडिया शुरू किया और आज तक यह निरंतर वेब मीडिया के रूप वेब काष्ट जारी है , आज भी 25 मूर्धन्य लेखक और पत्रकार का सहयोग प्राप्त है ।
सूचना जनसम्पर्क विभाग लखनऊ,देहरादून,भोपाल और बिहार सूचना केंद्र (बिहार) नई दिल्ली से सभी सरकार की सूचनाओं से सहयोग प्राप्त है ।
यह राष्ट्रीय स्तर का वेब मीडिया है। इसमे राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियाँ और जिला स्तर पर महत्वपूर्ण समाचार का कवरिंग किया जाता है।
सामाजिक,आर्थिक और कानूनी समीक्षकों और शोध कर्ताओं का आर्टिक्ल प्रसारित किया जाता है।
2019 अप्रैल से मधुबनी जिला के गांवों की आवाज के रूप मे यूट्यूब पर www॰navsancharsamachar.com
प्रसारित हो रहा है जिसमे सरकारी की नीतियाँ जनता मे कितने लोकप्रिय है उस पर राय ली जाती है। प्रशासनिक सुस्तीपन का विशेष ख्याल रखा जाता है ।
इस प्रसारण मे दिव्याङ्ग , वृद्ध जन से संबन्धित समस्याओं की आवाज बुलंद किया जाता है (यह लिंक है )
आज यह बिहार राज्य मे एकल वेब और शोषल मीडिया है जिसे बिहार सम्मान से सम्मानित किया गया है ।
योग्यता — स्नातक (प्रतिष्ठा) ,
पीजी डिप्लोमा — मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिस्म (पीटीयू, जालंधर)
एडिटिंग — 2012
वेब साइट टेकनीशियन — यूनीवाइड टेक्नालजी रोहणी , दिल्ली ।
मोबाइल — 7004913628
मधुबनी , बिहार
(फिजिकल चैलेंज)