बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है :- मुख्यमंत्री

बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है :- मुख्यमंत्री
 मुरहरा रतनी फरीदपुर एवं अवगीला जहांगीरपुर, जहानाबाद में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र

पटना (बिहार ) – मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने आज जहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखण्ड के ग्राम मुरहारा में आयोजित एक राजकीय समारोह में लगभग 50 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया, जिसमें 541.66 लाख रूपये की 14 योजनाओं का उद्घाटन एवं 4505.08 लाख रूपए की 15 योजनाओं की शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने सभास्थल पर उपस्थित महती जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वत्र्तमान सरकार द्वारा किये जा रहे विकासपरक कार्यो की गति में आज का यह शिलान्यास एवं उद्घाटन एक कड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो मुरहारा जैसे उपेक्षित गाॅवों में सड़क, अस्पताल,नहर, ट्यूबवेल और वृक्षारोपण जैसे अनेक कार्यक्रम चल रहे  होते परन्तु केन्द्र सरकार बिहार को उसका बाजिव हिस्सा भी नहीं दे रही है। उन्होंने केन्द्र से कहा कि बिहार के बाजिव हिस्सा में कटौती नहीं की जाए। केन्द्र सरकार द्वारा आरोप लगाया जाता रहा है कि जो पैसा मिलताहै, वह खर्च नहीं हो पाता है। पहले कमोवेश यह स्थिति थी परन्तु श्री नीतीष कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2005 में सरकार बनने के बाद से यह स्थिति नहीं रही। वत्र्तमान वित्तीय वर्ष में हमारा खर्च प्रतिषत काफी अच्छा है, जो फरवरी तक बढ़कर 80से  90प्रतिशत हो जाएगा।

हम भारत सरकार से माॅग करने वाले हैं कि हमारे पैसे मेंकटौती न करें। बिहार में गरीबी ज्यादा है इसलिये विषेष राज्य के दर्जा का माॅग कर रहेहैं। विषेष राज्य के दर्जा के माॅग के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, रैलियाॅ हुयी, मगर फिर भी केन्द्र सरकार के कानों पर  जूं नहीं रेंग रही है। राज्य में सुषासन है, समाज में शांति है। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध हमारी सरकार कठोर है। नब्बे हजार से अधिक अपराधियों को सजा दिलाकर जेल में बंद कर रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अरवल, जहानाबाद और गया के लिए जहाँ से भी होगा राशि की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिले में जितनी विकास की योजना ली गई है, पहले उतनी कभी नहीं ली गयी थी। उन्होंने कहा कि रामायण का दोहा ‘‘भय बिनु होई न प्रीत’’ पर काम करते हुए सरकार ने उग्रवाद पीड़ित इलाके में शांति बहाल कर विकास का काम किया है और कर रही है। साथ ही सामाजिक संरचना में जहाॅ भी खाई है, उसे पाटने का काम भी किया है ताकि सामाजिक सौहार्द्र कायम रहे। उन्होंने कहा कि श्री नीतीष कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से सामाजिक दृष्टि से कमजोर तथा महिलाओं और बच्चियों की उन्नति का काम किया गया है।

जैसे पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान तथा बच्चियों के लिए साईकिल योजना, पोषाक योजना, छात्रवृति योजना तथा एम0ए0 तक निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नारी अगर शिक्षित होगी तो परिवार मजबूत होगा। बच्चियों को पढ़ने के लिए ज्यादा दूर जाना पड़ता है इसलिए हर पंचायत में 10+2 विद्यालय खोलने पर हमारी सरकार का जोर है। अभी तक साढे़ चार हजार विद्यालय खोले गये हैं तथा साढ़े तीन हजार विद्यालय खोलने की प्रक्रिया चल रही है।

हर पंचायतमें एक प्लस टू विद्यालय अवष्य होगा।अनुसूचित जाति/जनजाति, अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यकों के लिये बहुतसारे काम किये गये हैं। उसी तरह हम सवर्णजाति के गरीबों के लिये भी कुछ करना चाहते हैं। सवर्ण गरीब के लिए श्री नीतीष कुमार सरकार द्वारा बनाये गये आयोग को उन्होंने निर्देश दिया है कि अपनी अनुशंसा शीघ्र दे ताकि सवर्ण गरीब के हितों के लिएवे जल्द से जल्द बहुत कुछ कर सकें।

कब्रिस्तान की घेराबंदी कर रहे हैं। उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। वृद्धावस्था पेंशन की रा्शि को दो सौ रूपये से बढ़ाकर चार सौ रूपये कर दिया है। इन्दिरा आवास की योजना में कटौती कर दिये जाने के बाद भी  इन्दिरा आवास की योजना को रूकने नहीं देंगे। अपने संसाधन से राज्य का विकास करेंगे।  बिहार में न्यायमुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के लिए लारी से मुरहारा-गोपालपुर होते हुए छेजन तक सड़क निर्माण हेतु स्थानीय विधायक श्री अभिराम शर्मा के अनुरोध पर कहा कि वे इस सड़क को पी0डब्लू0डी0 में लेकर इसके जीर्णोद्धार की स्वीकृति देंगे।

एक माह के अंदर मुरहारा पंचायत में 10+2 विद्यालय की स्वीकृति देगें लेकिन स्थानीय लोग आपस में बैठकर यह तय कर लें कि किस जगह पर विद्यालय हो। जहाँ पर आपकी राय होगी, वहीं पर प्लस टू विद्यालय बना देंगे। उन्होंने कहा कि मुरहारा पंचायत में छहबेड वाले अस्पताल की स्थानीय विधायक की मांग को स्वीकृति देगें तथा मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव को इसे नोट कर लेने को कहा। आपलोग आपस में विचार कर जगह का चयन कर हमें बता दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश एक बगीचे की तरह है, जिसकी सुन्दरता रंग-बिरंगे फूलों से ही होती है। उसी तरह हिन्दुस्तान में अनेक भाषा-भाषी, धर्म और जाति के लोग रहते हैं और उनके बीच सामाजिक समरसता में ही खुबसूरती है। कोई इसे बिगाड़ने की कोशिश न करे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री महाचन्द्र प्रसादसिंह ने घोषणा किया कि गोविन्दपुर, मांदिल आदि पाँच स्थानों पर पानी टंकी की योजना कीस्वीकृति शीघ्र दी जाएगी।

पंचायती राज मंत्री श्री बिनोद प्रसादयादव ने भी सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री अभिराम शर्मा ने की।मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने अवगीला जहांगीरपुर मोड़ पर अवस्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा भीड़ से भरे एक महती जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार सरकार की नीति से 2005 से आज तक बिहार के विकास में गति बनी हुई है।

पूर्व में कार्यो में गतिशीलता नहीं थी और न ही विकास कार्य हुआ था। बिहार के नाम पर लोग अट्टहास करते थे। आज परिस्थिति बदल गई है और विकास की गंगा बह रही है। पहले सड़कें नहीं थी, विकास के माध्यम से उग्रवाद में शामिल लोग अब मुख्य धारा में लौट रहे हंै। उग्रवाद में गये साथियों को समाज की मुख्य धारा मेंवापस लाया है। 40 परिवार पर एक प्राथमिकविद्यालय खोल रहे हैं। तीन प्राथमिक विद्यालय पर एक मध्य विद्यालय एवं जहाँ पर तीन-चार किलोमीटर की परिधिमें कोई उच्च विद्यालय नहीं है, वहाॅ पर प्लस टू उच्च विद्यालय खोल रहे हैं।

हर पंचायत में एक प्लस टू उच्च विद्यालय निष्चित रूप से खुले ताकि हमारी बच्चियों को उच्च षिक्षा लेने के लिये दूरस्थ न जाना पड़े। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली केक्षेत्र में बड़ा काम किया है। 20 से 24 घंटे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली दे रहे हैं। 2005 में जहाँ पर 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करते थे, उसकी आपूर्ति कोबढ़ाकर तीन हजार मेगावाट कर दिया है।

2015 के अंत तक पाॅच हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लक्ष्य को पूरा करेंगे। हर टोले में बिजली पहुॅचा देंगे। 2015 तक सभी गाॅवों एवं घरोंमें बिजली पहुॅचा देंगे। बिजली आपूर्ति में
गुणात्मक सुधार हुआ है। बिजली ऐसी आवष्यकता है,जिसके बिना नहीं रहा जा सकता है,हम इस क्षेत्र में काफी आगे बढ़े हैं।

अवगीला,जहाॅगीरपुर में छह शय्या वाला अस्पताल खोलने की उन्होंने घोषणाकी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जमीन मिल जाएगी तो 30 बेड काअस्पताल बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पहले प्रतिमाह 39 मरीज आते थे, अब वहाॅ महीने में चार से पाॅच हजार रोगी इलाज के लिये आते हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था की गयी है। गया, अरवल, जहानाबाद जिले में विकास में ढ़िलाई नहींहोने दी जायेगी। दलित, महादलित, अत्यंत पिछड़े, अल्पसंख्यकों के लिये बड़ाकाम किया है। जन-भागीदारी की नीति से हम बिहार में विकास के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिषत का आरक्षण दिया है। अनुसूचित जाति/जनजाति को एकल पद पर भी आरक्षण की सुविधा दी है, जिस कारण अनुसूचित जाति के चैदह सौ से अधिक मुखिया हैं।

अत्यंत पिछड़ों के लिये भी आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार नेबिहार में न्यायराज्य के विकास के लिये बहुत सारे काम किये। राज्य का नाम रौषन किया। अब बिहार का नाम लोग गर्व के साथ लेते हैं, मगर उन्हें मजदूरी नहीं मिली, जिससे उनका दिल टूट गया होगा। मुख्यमंत्री ने केन्द्र की भाजपा सरकार की ओर इषारा करते हुये कहा कि समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है। धारा 370 को समाप्त करने की बात वे कह रहे हैं। हिन्दुस्तान में एक धर्म, एक जाति, एक तरह की वेष-भूषा की बात नहीं चल सकती  है।

वे धर्म, भाषा के नाम पर समाज को तोड़ना चाहते हैं। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने यतन कर सभी राजे-रजवाड़ों को मिलाकर भारत संघ बनाया। हम देष की एकता को बनाये रखें। सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपने को चूर न होने दें। युवकों कोरोजगार एवं कालाधन वापस लाने की बात का व्यापक प्रचार किया गया। अनेक लुभावने सपने दिखाये गये। कहा गया था किकाला धन को वापस लायेंगे। जन-धन योजना के अन्तर्गत आठ करोड़ खाता बैंकों में खुले हैं।

कहा गया था कि हर खाताधारी के खाते में पन्द्रह से बीस लाख रूपये देंगे, मगर आज तक किसी के खाते में एक पैसा भी नहीं आया। आज चुनाव प्रचार में कहा जा रहा है कि कुर्ता-पायजामा दे दिया है, अब टोपी भी दे दीजिये अर्थात केन्द्र के साथ राज्यों में भाजपा सरकार बनाने की बातकर रहे हैं। केन्द्र में जब यू0पी0ए0 की सरकार थी तो गुजरात, मध्यप्रदेष, बिहार में उसके विपरीत सरकारें थी, मगर इन राज्यों में तो विकास हुआ। बिहार ने तो विकास की गति में निरंतर प्रगति दिखायी। घरेलू सकल उत्पाद दर बिहार का सर्वाधिक है। हमारे संविधान में ऐसी व्यवस्था है कि केन्द्र एवं राज्य में अलग-अलग दलों की सरकारें
रह सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा है।

राष्ट्रीय उच्च पथ को ठीक करने के लिये एक हजार करोड़ रूपये लगाये थे, वह पैसा भी नहीं मिल रहा है। एन0एच0 सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है, इसका रख-रखाव केन्द्र सरकार को करना है। राष्ट्रीय उच्च पथ की सड़कों को वे ठीक करा दें। इन्दिरा आवास के कोटे को छह लाख से घटाकर दो लाख चालीस हजार कर दिया गया है। मनरेगा, बी0आर0जी0एफ0 में कटौती कर दी गयी है। गंगा ब्रिज की स्थिति ठीक नहीं है, इस पर भी केन्द्र का कोई ध्यान नहीं है।

रघुराम राजन कमिटी ने माना था कि उड़िसा के बाद बिहार सबसे पिछड़ा प्रदेष है। बिहार काहक नहीं मिलेगा तो आगे की लड़ाई लड़ेंगे। अफवाह पर ध्यान न दें, मायावी आदमी आपके बीच आयेंगेऔर आपको तरह-तरह से दिग्भ्रमित करेंगे। आप उनके बहकावे में न आयें। बिहार के सात मंत्री केन्द्र की सरकार में हैं। उनसे भी मेरा अनुरोध है कि वे बिहार की आवष्यकता को पूरी करने में हमारी मदद करें। सड़क, पुल/पुलिया, नाला की समस्या का हल होगा।

जिलाधिकारी जहानाबाद श्री आदित्य कुमार दास ने स्वागत भाषण किया। इसअवसर पर विधायक श्री सत्यदेव नारायण कुषवाहा, जिला जदयू अध्यक्ष श्री जयप्रकाष चंद्रवंषी, जिला परिषद जहानाबाद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह, पूर्व विधायक श्री अजय पासवान, मुख्यमंत्री के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता यथा- श्री जगदीष प्रसाद चंद्रवंषी, मोहम्मद इबरार, श्री दिलीप कुमार कुषवाहा सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply