• February 18, 2024

बिहार में अगर कोई ईमानदार है , किसी में ईमानदारी बची है तो चले सत्ता परिवर्तन करें : शैलेश कुमार

बिहार में अगर कोई ईमानदार है , किसी में ईमानदारी बची है तो चले सत्ता परिवर्तन करें : शैलेश कुमार

बिहार चुनाव:

बिहार चुनाव में यह मेरा वादा है, कहिए अच्छा है या बुरा।

बिहार में अगर कोई ईमानदार है , किसी में ईमानदारी बची है तो चले सत्ता परिवर्तन करें।

हम  इसको वोट देंगे , हम उसका समर्थन करते , क्यों ??  इसका अर्थ है , उस व्यक्ति से या उस पार्टी से आप लाभ ले रहे है इसलिए उसके लिए मरने को तैयार है और दूसरे के खून  का प्यासा है ?

पांच वर्ष के बाद हर पार्टी के सरकार को उठा कर फेंक दें।  बिहार किसी का जागीर नहीं है ,

न जेडीयू- नीतीश , तेजस्वी यादव – राजद , न सम्राट चौधरी – बीजेपी।

!!…सिर्फ मै तो मै!! कानून बना कर समस्या समाधान करूंगा !!

लेकिन मुझे 200 सीट चाहिए।

आपने कांग्रेस को देखा, राजद को देखा और मिली जुली सरकार को देखा ।

अब आप 200 सीट देकर सिर्फ हमे देखें

बिहार में ऐसी कौन सी पार्टी नही है जिसने 15-15 वर्ष तक सरकार में नही रही,  गलत आर्थिक नीतियों के कारण बिहार के युवा बिहार से बाहर सड़क से लेकर फैक्ट्री में मार खाते है  और घर में फंड लुटेरे (जिसे आप जनप्रतिनिथि कहते है) मारता है, बिहार  के युवा घर से  लेकर बाहर तक सेंडविच बने हुए है जिसका एक मात्रा कारण है बिहार के राजनीतिक  पार्टी ! हाय बिहार ! हाय बिहारी

हम कानून संशोधन कर दिव्यांगो का पेंशन 2000 रूपये  लागू करेंगे।

सभी समान्य पेंशनधारियों का पेंशन 1000 रुपए लागू  होगा।

शिक्षा : ——-

बिहार  बोर्ड के 40 % – 60 %   छात्र -छात्रों को फेल करना अनिवार्य होगा

जिला स्तर पर प्रथम श्रेणी के छात्रों और छात्राओं का टेस्ट होगा पास करने वालों का छात्रवृति मिलेगी,फेल करने वाले छात्र का रिजल्ट तैयार करने वालों को डिस्चार्ज और जेल की सजा।

हर स्कूल के क्लास रूम और ऑफिस में वीडियो कैमरा

स्कूल का कैमरा खराब पाया गया तो हेड मास्टर डिस्चार्ज ।

बीइओ और डीईओ 11 बजे से लेकर 5 बजे तक जिस दिन ऑफिस में रहेगा , उस दिन का सेलरी बंद।

पेट्रोल पर से वैट (राज्य कर) —–% कम होगा

पूर्व की सरकार की सभी योजनाओं की महानिरीक्षक से भौतिक सत्यापन जो अभी ऑफिस में सेक्रेटरी के कागज पर करता है।

सभी घोटालों का पर्दा फांस और संबंधित मंत्रियों नाम आया,  तत्काल जेल,  जांच की कोई व्यवस्था नहीं ।

पलायन बंद पर कठोर नियम    :   महिला मजदूर पलायन बिल्कुल बंद।

नए बिजनेस वालों को जीएसटी 5 वर्ष के बाद अनिवार्य।

छोटे उद्यमों से बैंक  जी एस टी नही मांग सकती है।

ट्रैफिक नियम में वसूली की प्रथा समाप्त , राज्य के स्थानीय  आमदनी के अनुरूप ट्रैफिक फाइन (रुपये में)

दो पहिए वाहन चालकों 30 किलोमीटर दूरी तक किसी तरह की वसूली नही किया जाएगा।

हर जिला में दिव्यांग कौशल प्रशिक्षण केंद्र और पुनर्वास।

सामान्य शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और प्रतियोगिता परीक्षा। सी टेट, एस टेट परीक्षा खत्म।

दिव्यांग के लिए टीचर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट खत्म , उसके लिय सिर्फ बिहार बोर्ड और यूनिवर्सिटी डिग्री आवश्यक।

सभी सीएससी सेंटर चालू, सभी प्रकार की प्रमाण पत्र बीडीओ, सीओ, और थाना प्रभारी बनाकर संबंधित पंचायत के सी एस सी मेल पर भेजेंगे, सीएससी सेंटर अपना मोहर लगाकर आवेदक को प्रिंट  निकाल कर दे देंगे।

आवेदक अपनी शिकायत सीएससी सेंटर पर करेगा, सीएससी का रिपोर्ट संबंधित सेक्रेटरी 6 बजे तक मूल्यांकन कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।

आशा दीदियों की न्यूनतम मानदेय 10000 रूपये होगा।

एक एक पुलिस कर्मियों के ड्रेस कैमरा ,

ये है बिहार की बीमारी,

जिसे नेता अंधेरे में रख कर अपनी जाति, हमारा जाति,

अर्थात पार्टी वार चुनाव लड़ते है।

शायद यह मुद्दा बिहार का एक भी व्यक्ति को रास नहीं आए। हमें वोट देने से पहले वह पीठ दिखा दें

समस्या के मुद्दा पर वोट डाले , पार्टी , व्यक्ति  और जागीरवाद पर नहीं ,

Related post

Leave a Reply