• August 17, 2019

बिहार फाउंडेशन—–बिहार और आज में आसमान जमीन का अंतर—श्याम रजक

बिहार फाउंडेशन—–बिहार और आज में  आसमान जमीन का अंतर—श्याम रजक

पटना –(संदीप कपूर)—— बिहार फ़ाउन्डेशन के वार्षिक उत्सव मे उद्योग मंत्री मे कहा कि बिहार उद्योग में विकास की सभी संभावनाए है। बिहार सरकार की नीति से यकीनन बिहार में उद्योगों के विकास होगा।

उन्होंने कहा कि पहले से बिहार और आज में बिहार में आसमान जमीन का अंतर है। आज क्राइम के मामले में बिहार के आंकड़े अन्य राज्यों से बहुत कम है। आज बिहार में बजली की भी कोई संकट नहीं है। गाँव गाँव तक पक्की सड़क बन गयी है। ऐसे में लोगों को पुरानी विचार धारा से निकलकर नए बिहार को देखने को जरूरी है।

उन्होंने देशभर से उद्योग लगाने के उद्देश्य से उद्योगपतियों व कंपनियों को बिहार में आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कौटल्य के बिहार को पुनः स्थापित करने का काम बिहार की सरकार कर रही है, जिसमें पूरे देश में फैले बिहारी जनता का महत्वपूर्ण योगदान है।

बिहार फ़ाउन्डेशन पुणे ईकाई के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि फ़ाउन्डेशन जो धरातल पर समाज व मानवहित के कार्य कर रही है वह अति महत्वपूर्ण है तथा सरकार सदा फ़ाउन्डेशन के समाजोपयोगी विचार के साथ है।

आज बिहार में संपदा व संभावनाओं का अपार भंडार है आज बिहार विकास के लिए पूर्ण रूप से सज्ज है बिहार सरकार हर क्षेत्र में रोजगार हेतु सभी के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है बिहार में खेती,उद्योग, टूरिज्म ,शिक्षा ,आरोग्य सेवा , आईटी के क्षेत्र में रोजगार हेतु रूपरेखा तैयार की गई है। यही वजह है कि राज्य से पलायन आज कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है बिहारी देश के अन्य राज्यो के साथ-साथ अपनी मातृभूमि से जुड़कर कार्य करें । वार्षिक उत्सव मे फ़ाउन्डेशन के सुनिल कुमार ने सम्मानचिन्ह देकर श्याम रज़क जी का सम्मान किया तथा अपने स्वागत भाषण मे बिहार फ़ाउन्डेशन के कार्यो की जानकारी दी।

संपर्क
श्याम रजक
उद्योग मंत्री ,बिहार

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply