• April 15, 2022

बिहार : पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन –मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार : पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन –मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट

बेगूसराय: बिहार के उघोग क्षेत्र की उड़ान चालू बेगूसराय के बरौनी के हवासपुर में रिकॉर्ड समय में तैयार पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. कारखाने के शुभारंभ के मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे.

पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ
इस बॉटलिंग प्लांट में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स का उत्पादन होगा. इस बॉटलिंग प्लांट में पेप्सी, 7अप, मिरिंडा, माउँटेन ड्यू, ट्रॉपिकाना, स्लाईस जैसे कई ब्रांड्स का प्रोडक्शन होगा. बरौनी के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट के शुभारंभ से पहले गुरुवार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से पटना में वरुन बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने मुलाकात की. इस प्लांट के लिए उन्होंने जमीन आवंटन से लेकर निर्माण कार्य पूरा होने तक हर तरह के सहयोग के लिए मंत्री शाहनवाज हुसैन का आभार जताया.

पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट
चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने कहा कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है. साथ ही इसकी खास बात यह है कि इसने रिकॉर्ड टाइम यानी सिर्फ 11 महीने में जमीन आवंटन से लेकर प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया है. रिकार्ड समय में प्लांट का निर्माण पूरा करने में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का बड़ा योगदान रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण हुआ है. बिहार में पेप्सी का पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के साथ बिहार में आगे भी बड़ा निवेश करने का बड़ा इरादा रखते है.

बिहार उघोग क्षेत्र में बड़ी कामयाबी
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अप्रैल 2021 में बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट के लिए जमीन दी गई थी. जिसेक बाद पिछले महीने ही प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया गया. बिहार के उद्योग क्षेत्र में न सिर्फ बड़े-बड़े निवेश के प्रस्ताव जमीन पर उतर रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड समय में औद्योगिक ईकाईयां स्थापित हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उद्योग क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल करेगा.

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply