- January 16, 2021
बिहार चक्र — समाहर्ताओं की निर्देश जारी — शैलेश कुमार
मधुबनी — मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 379.57 करोड़ की लागत से निर्मित आर.ब्लॉक-दीघा पथ (अटल पथ) का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पथ के बनने से पटनावासियों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी। कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री श्री मंगल पांडेय एवं विभागीय अपर मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा भी मौजूद रहे।
विस्तारित वेणुवन और घोड़ाकटोरा झील के पास बने नये पार्क का उद्घाटन 15 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया। बता दें कि वेणुवन का ऐतिहासिक महत्व है। इस पार्क के निर्माण कार्य में करीब 27 करोड़ की लागत आयी है। वेणुवन के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए अपने राजगीर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने इसके सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया था।
उप मुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री श्रीमती रेणु देवी ने बेतिया के चनपटिया मॉडल पर बात करते हुए कहा कि कोराना काल में इस मॉडल ने बिहार समेत पूरे देश को एक नई राह दिखाई है। इसी का परिणाम है कि आज लोगों को अपने आस-पास ही रोजगार मिल रहा है।
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति की ऑनलाइन आवेदन प्रणाली का शुभारंभ किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न फसलों के अवशेष उत्पादन एवं प्रसंस्करण के स्तर को बढ़ाने, खर्च कम करने और उचित मूल्य दिलाने में मदद मिलेगी तथा एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण के सफल एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित कराने हेतु बैठक की गयी। इस मौके पर उन्होंने कोषांग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती की तैयारी की समीक्षा हेतु कर्पूरी ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड, मैदान की साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग, प्रतिमा की साफ-सफाई, फूलों की सजावट, एंट्री/एक्जिट प्वांइट पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति और प्रेस दीर्घा आदि की व्यवस्था का जायजा लिया।
पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने नगर प्रखंड अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभुकों से मुलाकात की और मनरेगा व आई.सी.डी.एस के तत्वाधान में नव-निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों को सामुदायिक शौचालय की चाबी प्रदान की।
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर समाहर्ता और सभी अंचल अधिकारी भी मौजूद रहे।
मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने कई जरूरी निर्देश दिए।
बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने रामरेखा घाट एवं स्टेशन तक के पथ चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति को लेकर जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई।
इस मौके पर संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा जिले में मनरेगा के तहत क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाकर निर्धारित मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया।