• June 30, 2022

बिहार : गरीब लड़क‍ियों और महिलाओं से ‘गंदा काम’

बिहार :  गरीब लड़क‍ियों और महिलाओं से ‘गंदा काम’

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में’शेल्‍टर होम कांड’ का खुलासा हुआ है. एक फ्लैट के अंदर इसका संचालन हो रहा था. यहां गरीब लड़क‍ियों और महिलाओं से ‘गंदा काम’ कराया जाता था. इसका विरोध करने पर मारपीट की जाती थी. पुलिस ने बुधवार की शाम छापेमारी कर वहां से दो महिला और एक लड़की को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उससे जबरन ‘गंदा काम’ कराया जा रहा था.

इसका संचालन एक महिला द्वारा अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा बाजार में किया जा रहा था. उसका पार्टनर समस्‍तीपुर की रहने वाला है. ग्राहक कांटी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. लड़की ने पुलिस को बताया कि एक दिन में चार से पांच ग्राहक वहां आते थे. प्रत्‍येक ग्राहक से एक हजार रुपये ली जाती थी. इसमें से एक भी पैसा वह हमलोगों को नहीं देती थी. ग्राहक के लौटते ही उसे कमरे में बंदकर ताला लॉक कर दिया जाता था. जांच के दौरान पुलिस ने वहां से कई सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply