- April 22, 2018
बिहार के सात जिलें नक्सलवाद मुक्त
पटना ———- बिहार से नक्सल उग्रवाद की जड़ेंं उखडऩे लगी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिस्ट डिवीजन ने बिहार के सात जिलें पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, भोजपुर, बगहा (पुलिस जिला), खगडिय़ा और बेगूसराय अब नक्सल उग्रवाद से मुक्त करार दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिस्ट डिवीजन की विगत 14 अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में बिहार के सात जिलों को नक्सल उग्रवाद से मुक्त करार दिया गया है। अब इन जिलों से केंद्रीय सुरक्षा बलों के डिप्टी कमांडेंट स्तर के अधिकारियों को वापस बुला लिया गया है।
केंद्रीय सुरक्षा बलों के इन अधिकारियों को राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में बतौर एएसपी (ऑपरेशन) के रूप में तैनात किया गया था।
इन जिलों को केंद्रीय सहायता के रूप में मिलने वाली सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर (एसआरई) योजना की राशि से भी अब वंचित होना पड़ेगा।