• March 20, 2022

बिहार के बांका जिला में दस लोगों की संदिग्ध मौत पर हड़कंप

बिहार के बांका जिला में दस लोगों की संदिग्ध मौत पर हड़कंप

बांका-( न्यूज़ 18)— बिहार के बांका जिला में एक-एक कर दस लोगों की संदिग्ध मौत होने से हड़कंप मच गया है. यहां के अमरपुर थाना क्षेत्र में हुई संदिग्ध मौतों पर प्रशासन और उनके परिवारवाले कुछ बोल नहीं रहे हैं. अमरपुर थाना पर सदर एसडीएम और एसडीपीओ पहुंच कर स्थानीय पदाधिकारियों से इससे जुड़ी तमाम जानकारियां ले रहे हैं. न्यूज़ 18 ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो दोनों पदाधिकारी जांच होने की बात कहते हुए कुछ भी बोलने से बचते रहे.

मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया गांव के आशीष सिंह एवं गोड्डा के विश्वसखानी गांव के विजय साह को उनके परिजन लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे थे. यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जबकि कामदेवपुर (विक्रमपुर) के राजा तिवारी, ओडैय गांव के संजय शर्मा, अमरपुर के रघुनंदन पोद्दार एवं डुमरामा के सुमित मेहतर को रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के भागलपुर रेफर कर दिया गया था. लेकिन इन सभी की भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. वहीं, डुमरिया के राहुल सिंह और पवई के राजू मंडल ने भागलपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पूछताछ के भय से ज्यादातर मृतकों के परिवारवालों ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जबकि अन्य शवों को चांदन नदी में दाह संस्कार करवा दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक अरूण मिश्रा ने बताया कि शराब पीने से मौत की सूचना नहीं है. वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अशोक कुमार साह ने बताया कि में छह संदिग्ध मरीज आए थे. जिसमें से दो लोगों की अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, चार मरीजों को उल्टी, बदन दर्द, सिर दर्द, कमजोरी आदि की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

इन लोगों की हुई संदिग्ध मौत

सुमित मेहतर (19 वर्ष)
आशीष सिंह (26 वर्ष)
रघुनंदन पोद्दार (60 वर्ष)
राहुल सिंह (22 वर्ष )
विजय साह (60 वर्ष)
राजा तिवारी (22 वर्ष)
संजय शर्मा (50 वर्ष)
राजू मंडल (35 वर्ष)
गुंजन राम (35 वर्ष)

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply