बिहार एवं झारखंड में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-2 : छह लेन में तब्‍दील करने को मंजूरी

बिहार एवं झारखंड में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-2 : छह लेन में तब्‍दील करने को मंजूरी

पेसूका ————– प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने बिहार एवं झारखंड में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-2 पर औरंगाबाद – बिहार/झारखंड सीमा – बरवाअड्डा खंड को छह लेन में तब्‍दील करने को मंजूरी दे दी है।

इस काम को राष्‍ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण-v के त‍हत पूरा किया जाएगा। यह मंजूरी डिजाइन, निर्माण, वित्‍त, परिचालन और हस्‍तांतरण के अंतर्गत बीओटी (टोल) मोड (बीओटी/डीबीएफओटी) के आधार पर दी गई है।

इस पर 4918.48 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास और निर्माण-पूर्व अन्‍य गतिविधियों पर आने वाली लागत भी शामिल है। इस सड़क की कुल लंबाई तकरीबन 222 किलोमीटर होगी।

इस परियोजना का मुख्‍य उद्देश्‍य बिहार एवं झारखंड के बुनियादी ढांचे में तेजी से बेहतरी सुनिश्चित करना है। बिहार एवं झारखंड में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-2 पर औरंगाबाद – बिहार/झारखंड सीमा – बरवाअड्डा खंड पर बड़ी संख्‍या में चलने वाले वाहनों से सफर में लगने वाले समय और खर्च में कमी करना भी इस परियोजना का एक अन्‍य उद्देश्‍य है।

इस खंड के विकास से राज्‍य के संबंधित क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक स्थितियां बेहतर करने में भी मदद मिलेगी। यही नहीं, इस खंड के विकास से संबंधित परियोजना से जुड़ी गतिविधियों के लिए स्‍थानीय श्रमिकों हेतु रोजगार अवसर भी बढ़ेंगे। इस परियोजना को बिहार एवं झारखंड में औरंगाबाद – बिहार/झारखंड सीमा – बरवाअड्डा खंड के क्षेत्र में कवर किया गया है।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply