बिलखिरिया से बंगरसिया तक सड़क की जांच

बिलखिरिया से बंगरसिया तक सड़क की जांच

कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने बिलखिरिया से बंगरसिया तक की 24 किलोमीटर के निर्माणाधीन सड़क की जांच होगी। आज जनसुनवाई में इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में 57 आवेदकों ने आवेदन दिए।

जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम अमझिरा बांसिया, जमनिया कलां, बावडिया के निवासियों ने बंगरसिया से बिलखिरिया पहुंच मार्ग का घटिया निर्माण करने की शिकायत की है। पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा पुरानी सड़क को उखाड़कर नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में गिटटी मुरम नहीं डाला जा रहा है। इससे सड़क एक या दो माह के भीतर ही उखड़ जायेगी। मिटटी पर डामर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिलखिरिया से बंगरसिया के बीच बनाई जा रही सड़क लगभग 24 किलोमीटर लम्बी है। इससे करीब 15 गांव के लोगों का आवागमन होता है। ऐसे घटिया कार्य से शासन को करोड़ो रूपये का नुकसान हो सकता है। ग्राम निवासियों ने इंजीनियर की देखरेख में काम करवाने का अनुरोध किया है। कलेक्टर श्री वरवड़े ने जांच करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

इन ग्रामीणों को कलेक्टर द्वारा कक्ष में सुना गया। कलेक्टर मंगलवार को जनसुनवाई के दिन पूर्वान्त 11 बजे से 1 बजे तक कक्ष में सुनवाई करते हैं। कलेक्टर श्री वरवड़े ने बताया कि हालांकि रोजाना उनको 20 से 25 आवेदक आवेदन देते हैं। इन आवेदनों को भी गंभीरता से लेते हुए निराकरण किया जाता है। यह जनसुनवाई से पृथक है। उन्होंने बताया कि प्रकरणों की गंभीरता को ध्यान में रख पर्याप्त व्यक्तिश: सुनवाई कक्ष में करते हैं। जनसुनवाई में सभी को व्यक्तिश: सुना जा सके इसके लिए सभाकक्ष में एडीएम और संयुक्त कलेक्टर मौजूद रहते हैं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply