बिलखती आंखों की यही पुकार, मेरे बच्चे को बचा लो सरकार—मुरली मनोहर श्रीवास्तव

बिलखती आंखों की यही पुकार, मेरे बच्चे को बचा लो सरकार—मुरली मनोहर श्रीवास्तव

• मजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत, सरकारी व्यवस्था पर उठा रहा सवाल
• पिछले कई वर्षों से बीमारियों के निदान के लिए नहीं निकाला गया कोई उपाय
• ज्यादातर गरीब परिवार के बच्चे हो रहे हैं इसके शिकार

मेरे बच्चे को बचा लो साहब…देखो न कैसे-कैसे कर रहा है…हम गरीब हैं…हमारे आप ही सबकुछ हैं…आप सुनते क्यों नहीं….और दारुण आवाज के साथ क्रंदन करती मां अस्पताल के दहलीज पर अपने माथे को पटकती रह जाती है…मगर किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। कुछ पल जैसे ही गुजरा कि अस्पताल के किसी वार्ड से दिल को दहलाने वाली मां की चित्कार ने सबको रुला कर रख दिया। कहां हैं सरकार, हम किस हालत में हैं देखने तो आईये, कोई उपाय तो कीजिए कि मेरा लाल बच जाए। अगर इसे कुछ हो गया तो हम किसके सहारे जिएंगे….

मुजफ्फरपुर हमेशा से मौत का चश्मदीद बनता रहा है। चमकी बुखार कोई नई बात नहीं है। बल्कि इससे पहले भी यहां कई गंभीर बीमारियों की चपेट में नौनिहालों ने दम तोड़ा है। राजनेताओं एवं पदाधिकारियों के लिए भले ही यह एक घटना मात्र हो, मगर एक मां की गोद सुनी होने पर उनके दिल पर क्या गुजरती है शायद उसकी सिसकियों को सुनने वाला आज तक इसे समझ नहीं पाया।
उत्तर बिहार की राजधानी कही जाने वाली मुजफ्फरपुर से सभी परिचित हैं। यह वही मुजफ्फरपुर है जहां सबसे कम उम्र के देशभक्त खुदीराम बोस ने अपनी आने वाली पीढ़ियों की आजादी के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था।

आज उसी भूमि पर लगातार चमकी बुखार की चपेट में आकर मासूम दम तोड़ रहे हैं और सूबे की सरकार केवल आश्वासन की घूंट पिला रही है। मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में स्थिति भयावह बनी हुई है। मरीज के परिजन परेशान हैं, मगर सरकार निश्चिंत होकर सूबे के विकास की बात करके बैठकों का हिस्सा बन रही है। सरकारी आंकड़े सौ को पार कर गई है अगर सही मायनों में देखें तो मरने वाले बच्चों की संख्या इससे बहुत ज्यादा तक पहुंच गई है।

अस्पताल के दरवाजे पर जैसे ही कोई बड़ी गाड़ी आकर रुकती है परेशान मरीज के परिजनों की आंखों में उम्मीद की किरण जाग उठती है कि कोई न कोई उनके बीमार मासूम को जरुर बचा लेगा। लेकिन ऐसा नहीं होता साहब, होता है तो बस आगे क्या किया जाए जिससे किसी प्रकार के होने वाले प्रकोप से बचा जा सके इस पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है।

खबरों में आए लोगों की खबरें सुर्खियों में छा जाती हैं। मगर एक बार दिल पर हाथ रखकर सोचना होगा कि अगर इस अस्पताल में किसी का कोई अपना होता तो क्या सरकारी नुमाइंदे ऐसे ही आकर, घोषणाएं करके चले जाते। इन सभी बातों से कुछ नहीं होने वाला है।

अभी मासूमों को बचाने के लिए इन गरीबों, मजलूमों को अपनी सरकार से ज्यादा अब ऊपरवाले भरोसा है कि अब वही कुछ कर सकता है, ये तो सिर्फ राजनीतिक गोटियों सेंक कर चले जाएंगे।

(लेखक सह पत्रकार)
पटना
मो.9430623520

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply