- May 7, 2018
बिना भेदभाव के हो रहे हैं विकास कार्य : विधायक
बहादुरगढ़——-विधायक नरेश कौशिक ने सोमवार को शहर के वार्ड 13 में करीब 63 लाख रूपए की लागत से बनने वाली गलियों व नालियों के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ काली माता मंदिर के समीप से किया।
विधायक कौशिक ने गलियों के नवीनीकरण कार्य के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित वार्डवासियों को कहा कि पूरे हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में समान विकास की विचारधारा के साथ कार्य कराए जा रहे हैं ताकि हर आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। वार्ड में पहुंचने पर स्थानीय वार्डवासियों द्वारा विधायक का अभिनंदन किया गया और विकास के कदमों में सहभागी बनने का विश्वास दिलाया।
विधायक नरेश कौशिक ने वार्ड 13 में सोमवार की सुबह करीब 7 लाख रूपए की लागत से बनने वाली काली मंदिर वाली गली , 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली गली नंबर 4, 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाली गली नंबर 5, करीब 12 लाख रूपए की राशि से प्रीत विहार में बनने वाली गली नंबर 6 व 7 तथा प्रीत विहार में ही करीब 19 लाख रूपए की लागत से देवेंद्र के घर के समीप वाली गली निर्माण कार्य का शुभारंभ वार्ड के मौजिज लोगों के साथ किया।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जा रही है और नगरपरिषद के माध्यम से शहरी क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने वार्ड के लोगों की मांग के अनुरूप बनवाई जाने वाली गली के निर्माण के शुभारंभ पर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे हलके के सभी गांवों तथा शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य करवा रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के हो रहे विकास कार्य हलके के विकास का प्रतिबिंब हैं।
इस मौके पर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी अपूर्व चौधरी, एमई ओमदत्त शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, अशोक गुप्ता, रमेश वशिष्ठ, खजान सिंह, धर्मवीर वर्मा, बलवान खत्री, सुरेंद्र भारद्वाज, कृष्ण कौशिक, वेद जांगड़ा, नरेंद्र, प्रवीण बाल्मीकि, राजेश मकडौली, कृष्ण चंद्र, सतीश घई, संजय सहित वार्ड के अनेक बुजुर्ग व युवा मौजूद रहे।
——