- November 21, 2018
बिजली वर्तमान युग की महत्वपूर्ण आवश्यकता
पानीपत——- बिजली वर्तमान युग की महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गई है लेकिन कुछ लोग गरीबी अथवा साधनों के अभाव में बिजली का बिल समय पर नहीं भर पाए है। ऐसे लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए ब्याज माफी, फ्री मीटर बदलवाना, कटा हुआ कनैक्शन चालू करना व बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर अदालत में चलाए जा रहे केसों में जुर्माना राशि का 50 प्रतिशत तक अदायगी करके मुकदमा खारिज करवाने जैसी कई योजना उभोक्ताओं के लिए जारी की हैं।
उपभोक्ताओं को सरकार की इस ब्याज माफी व पुन: कनैक्शन चालू योजना का लाभ उठाना चाहिए।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत 50 युनिट प्रति माह खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 2.70 रूपये प्रति युनिट दर की बजाय 2 रूपये युनिट दर लगेगी और 50 से 200 युनिट प्रति माह खपत करने वाले 2.50 प्रति युनिट के हिसाब से बिल लिया जाएगा।
यह स्कीम उन्हीं के लिए है जिन उपभोक्ताओं के इलैक्ट्रोनिक्स मीटर हैं और घर से बाहर खम्भे पर लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ वह उपभोक्ता नही ले सकेंगे जिनका बिल 30 जून तक बकाया है।
उन्होंने कहा कि यह स्कीम शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू होगी तथा 30 जून से पहले बकाया बिजली बिल की अदायग करन पर उसका ब्याज माफ किया जाएगा। बीपीएल धारक डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से पिछले एक साल का ही बिल लिया जाएगा और बकाया राशि को माफ किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं के कनैक्शन कटे हुए है वह भी इसका लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जो लोग बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए और जुर्माना राशि अदा न करने पर उनके मुकदमें अदालत में विचाराधीन हैं। ऐसे उपभोक्ता भी जुर्माना की कुल राशि का बिना किसी ब्याज के 50 प्रतिशत जमा करवा कर अपना मुकदमा खारिज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की योजना पहली बार आई है। उपभोक्ताओं को इसका फायदा पंहुचाने के लिए विभाग की ओर से गांव-गांव मैं कैम्प लगाए जाएंगे।
लोक गीतों के माध्यम से योजनाओं का जन फैलाव——–
हरियाणा प्रदेश की जनता को लोक गीतों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में चलाया जा रहा विशेष प्रचार अभियान जोरों पर है।
7 भजन पार्टियों द्वारा रागिनियों, भजनों के साथ-साथ सिनेमा यूनिट वीडियो प्रोजेक्टर (डॉक्यूमैंट्री) के माध्यम से जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पानीपत की टीमें सरकार की कल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटी हुई हैं।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिले में विशेष प्रचार अभियान सफलतापूर्वक जारी है। आगामी 25 नवम्बर तक जिला के सभी गांवों को कवर किया जाएगा। विभाग द्वारा हर प्रकार के उपलब्ध संसाधनों से प्रचार अभियान को गति दी गई है।
भजन मंडलियों के साथ-साथ सिनेमा यूनिट भी गांवों में व स्कूलों में डॉक्यूमेंट्री दिखाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों दी जा रही है। डॉक्यूमैंट्री में सामाजिक संदेश के साथ योजनाओं की विस्तृत जानकारी जा रही है। ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों व किसानों को खेतों में पराली न जलाने बारे जागरुक किया जा रहा है।
विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान की सराहना ग्रामीण बखूबी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहां लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल रही है, वहीं भजनों व गीतों से मनोरंजन भी हो