- September 12, 2018
बिजली बिल आधी –100 से 200 यूनिट वाले उपभोक्ताओं से 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट
2 लाख 50 हजार बिजली उपभोक्तओं को बिजली बिल में राहत
**********************************************
करनाल — मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बिजली बिल की राहत आम जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात है। जिले के करीब 2 लाख 50 हजार उपभोक्तओं को मिलेगी बिजली बिल में बड़ी राहत, जिले के आम बिजली उपभोक्ताओं में खुशी की लहर, बिजली उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री की सौगात को बताया अभूतपूर्व निर्णय, विपक्ष भी हुआ अचंभित।
भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन बिना किसी औपचारिकता के प्रदेश के करीब 41 लाख बिजली उपभोक्ता परिवारों की दिक्कत को 1 मिनट में ही हल कर दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने प्रदेश के लोगो ने मांग रखी थी कि उनके बिजली के बिल अधिक आते हैं, कुछ इतने गरीब लोग हैं कि वह बिल नहीं भर सकते, जिसके कारण बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी।
मुख्यमंत्री का यह निर्णय गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्णय के अनुसार 50 यूनिट तक के बिजली उपभोक्ता 2 रुपये प्रति यूनिट, 100 से 200 यूनिट वाले उपभोक्ताओं से 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट होगी जोकि पहले से लगभग आधा है।
पहले इन यूनिटों का बिजली बिल 3 रुपये 60 पैसे से 4 रुपये 70 पैसे तक लिया जाता था। घोषणा के अनुसार 500 यूनिट तक मासिक खपत वाले उपभोक्ता को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री की बिजली बिल में राहत की इस घोषणा के बारे में अधीक्षक अभियंता ए.के. रहेजा ने बताया कि यह मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा है।
इस घोषणा से जिले के करीब 2 लाख 50 हजार उपभोक्तओं को बिजली बिल में राहत मिलेगी जिनमें 1 लाख 82 हजार ग्रामीण उपभोक्ता शामिल हैं तथा 500 यूनिट तक खर्च करने वाले करीब 70 हजार शहरी बिजली उपभोक्ता शामिल हैं।