• March 5, 2015

बिजली चोरों से एक करोड़ 73 लाख 82 हजार रूपये की वसूली

बिजली चोरों से  एक करोड़ 73 लाख 82 हजार रूपये की वसूली

जयपुर -अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के विजिलेंस अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह के दौरान 2 हजार 651 स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर एक हजार 923 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी तथा 728 विद्युत दुरूपयोग के मामलें पकड़ें गए।

निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह के दौरान की गई कार्यवाही के तहत जिन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गयी वहां उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 36 लाख 81 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। जिनमें से एक करोड़ 73 लाख 82 हजार रुपए की राशि वसूली कर राजकोष में जमा कराई गई।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि बिजली चोरी के प्रकरणों में अजमेर वृत्त में 450 स्थानों पर जांच कर 363 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 63 लाख 46 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया जहां 32 लाख 67 हजार रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई। जबकि भीलवाड़ा वृत्त में 381 स्थानों पर जांच कर 252 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 42 लाख 85 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया जहां 18 लाख 6 हजार रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई। नागौर वृत्त में 220 स्थानों पर जांच कर 175 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 56 लाख 71 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया जहां 9 लाख 88 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। वहीं झुंझनूं वृत्त में 213 स्थानों पर जांच कर 183 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 35 लाख 68 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया जहां 13 लाख 33 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई।

उन्होंने बताया कि सीकर वृत्त में 478 स्थानों पर जांच कर 355 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 75 लाख 17 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया जहां 33 लाख 9 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। चित्तौडग़ढ़ वृत्त में 246 स्थानों पर जांच कर 150 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 40 लाख 90 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया जहां 9 लाख 25 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। प्रतापगढ़ वृत्त में 160 स्थानों पर जांच कर 126 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 14 लाख 42 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया जहां एक लाख 28 हजार

रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही डूंगरपुर वृत्त में 153 स्थानों पर जांच कर 78 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 30 लाख 10 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया जहां 11 लाख एक हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। राजसमंद वृत्त में 182 स्थानों पर जांच कर 108 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 28 लाख 81 रुपए का राजस्व निर्धारण किया जहां 13 लाख 21 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई तथा उदयपुर वृत्त में 168 स्थानों पर जांच कर 133 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 48 लाख 71 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया जहां 32 लाख 4 हजार रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई।

विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही-

प्रबंध निदेशक ने बताया कि फरवरी माह में विद्युत चोरी पुलिस निरोधक थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ कुल 483 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें से 251 प्रकरणों का निस्तारण कर 52 लाख 55 हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर राजकोष में जमा करवाया गया। इस दौरान 3 विद्युत चोरों की गिरफ्तारी भी की गयी।

डिस्कॉम क्षेत्र में सर्तकता जांच-

डिस्कॉम क्षेत्र में 4 मार्च को बिजली चोरी की रोकथाम हेतु सतर्कता जांच एवं छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 92 छापे मारे गए जिनमें से 73 मामलें चोरी के पाए गए और 19 मामले विद्युत दुरूपयोग के पाए गए, इससे 19 लाख 69 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। विभिन्न वृत्तों के कुल 68 मोबाईल टावरों पर भी विद्युत चोरी की जांच की गई।

राणासर गांव मेें बिजली चोरी पकड़ी-

इसी प्रकार श्री एस. सी. मिरल द्वारा कुचामन सिटी के राणासर गांव में श्री अमित कुमार के बी. आर. खोखर प्राईवेट आई. टी. आई. कॉलेज में छापामार कार्यवाही की गई, जहां विद्युत चोरी पाई गई, जिसकी जुर्माना राशि 5 लाख 13 हजार 998 रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply