• June 12, 2015

बिजली चोरी : 8 लाख 43 हजार का राजस्व निर्धारण

बिजली चोरी : 8 लाख 43 हजार का राजस्व निर्धारण

जयपुर-  अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तों के 80 स्थानोंं पर छापामार कार्यवाही के तहत कुल 37 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 8 लाख 43 हजार 464 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 11 जून को की गई। प्रभावी कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर 20 हजार रूपए, भीलवाड़ा वृत्त में 2 स्थानों पर जांच कर  50 हजार रूपए, नागौर वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर 9 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 56 हजार रूपए, झुंझुनूं वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर 6 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 82 हजार 464 रूपए, चित्तौडग़ढ़ वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 25 हजार रूपए, प्रतापगढ़ वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर चोरी पकड़कर 35 हजार रूपए,  डूंगरपुर वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर एक स्थान पर चोरी पकड़कर 40 हजार रूपए, तथा इसी प्रकार उदयपुर वृत्त में 11 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही :-

कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि गुरूवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के तहत 21 प्रकरण दर्ज कर कुल 13 प्रकरणों का निस्तारण कर 59 हजार 227 रूपए की वसूली की गई।

उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 2 हजार 270 रूपए, जबकि भीलवाड़ा में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 14 हजार 925 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार नागौर में एक प्रकरण में 2 हजार रूपए, खेतड़ी में एक प्रकरण में 10 हजार 894 रूपए तथा सीकर में 2 प्रकरणों में 8 हजार 87 रूपए, बड़ी सादड़ी में 4 प्रकरणों में 12 हजार 299 रूपए, प्रतापगढ़ में एक प्रकरण में 5 हजार 491 रूपए तथा बांसवाड़ा में एक प्रकरण में 3 हजार 261 रूपए की राशि वसूल की गई।

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply