बिजली चोरी रोकने की छापामार कार्यवाही 18 लाख 33 हजार का राजस्व निर्धारण

बिजली चोरी रोकने की छापामार कार्यवाही  18 लाख 33 हजार का राजस्व निर्धारण

जयपुर – अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तों के 186 स्थानोंं पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 165 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 18 लाख 33 हजार 454 रुपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 25 मई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 56 स्थानों पर जांच कर 55 स्थानों पर चोरी पकड़कर 5 लाख 10 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

भीलवाड़ा वृत्त में 18 स्थानों पर जांच कर 15 स्थानों पर चोरी पकड़कर 85 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 32 स्थानों पर जांच कर 26 स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख 84 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 37 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 4 लाख 82 हजार 454 रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर चोरी पकड़कर 22 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं सीकर वृत्त में 13 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया

। डूंगरपुर वृत्त में 19 स्थानों पर जांच कर 12 स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार उदयपुर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख  रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही

कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर 10 प्रकरण दर्ज कर कुल 7 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 20 हजार 656 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

उन्होंने बताया कि किशनगढ़ में 3 प्रकरणों का निस्तारण कर 59 हजार 866 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 8 हजार 827 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं उदयपुर में 3 प्रकरणों में 51 हजार 963 रुपए की राशि वसूल की गई।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply