- May 26, 2015
बिजली चोरी रोकने की छापामार कार्यवाही 18 लाख 33 हजार का राजस्व निर्धारण
जयपुर – अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तों के 186 स्थानोंं पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 165 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 18 लाख 33 हजार 454 रुपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 25 मई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 56 स्थानों पर जांच कर 55 स्थानों पर चोरी पकड़कर 5 लाख 10 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
भीलवाड़ा वृत्त में 18 स्थानों पर जांच कर 15 स्थानों पर चोरी पकड़कर 85 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 32 स्थानों पर जांच कर 26 स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख 84 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 37 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 4 लाख 82 हजार 454 रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर चोरी पकड़कर 22 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं सीकर वृत्त में 13 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया
। डूंगरपुर वृत्त में 19 स्थानों पर जांच कर 12 स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार उदयपुर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर 10 प्रकरण दर्ज कर कुल 7 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 20 हजार 656 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ में 3 प्रकरणों का निस्तारण कर 59 हजार 866 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 8 हजार 827 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं उदयपुर में 3 प्रकरणों में 51 हजार 963 रुपए की राशि वसूल की गई।