बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित बाढ़ चौकियों पर कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर सही ढंग से प्रदर्शित किया जाए –स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ

बाढ़  प्रभावित  क्षेत्रों  में स्थापित  बाढ़  चौकियों  पर कंट्रोल  रूम का मोबाइल  नंबर  और  लैंडलाइन  नंबर  सही ढंग से  प्रदर्शित  किया जाए –स्वास्थ्य  मंत्री  श्री  सिद्धार्थ  नाथ

लखनऊ : —– प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित बाढ़ चौकियों पर कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर सही ढंग से प्रदर्शित किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम नंबर्स का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे इसकी जानकारी आम जनता को हो सके। श्री सिंह ने कहा की बारिश के दृष्टिगत अस्पतालों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को आवश्यकतानुसार 102 और 108 एम्बुलेंस की सेवा प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों अन्दर बरसात का पानी नहीं आना चाहिए।

यदि पानी आ गया तो तत्काल उसकी निकासी का प्रबंध कराया जाए।
श्री सिंह आज योजना भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ से प्रभावित जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में दवाइयों (जैसे- एंटी स्नेक वेनोम, क्लोरीन टेबलेट्स, ओआरएस, पेरासिटामोल, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी रेबीज वैक्सीन आदि) की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही इंट्रा वेनस फ्लइूड दवाई की बिल्कुल भी कमी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समस्त रिपोर्ट शाम 4 बजे तक शासन को उपलब्ध कराएं, जिससे शासन स्तर से मोनिटरिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में विद्युत दुर्घटना न हो, इसके लिए उचित कदम उठाये जाएं।

श्री सिंह ने कहा कि बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए समय से सभी इंतजाम किये जाएं साथ ही अन्य सम्बंधित विभागों से सामंजस्य स्थापित कर बाढ़ पीड़ितों को मूलभूत सुविधायें प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाढ़ चौकियों पर तैनात किये गए कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्यरत रहें और अपने दायित्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी एवं निष्ठा से करें।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार दवाइयों की उपलब्धता हेतु स्टॉक पोजीशन की फिजिकल वेरिफिकेशन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से सम्बंधित पूरी व्यवस्था सिर्फ कागज पर ही नहीं बल्कि धरातल पर भी होनी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी. हेकाली झिमोमी, विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री जी.एस. नवीन, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पद्माकर सिंह उपस्थित थे।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी- दिनेश कुमार सिंह/अमित कुमार सिंह
फोन नम्बर : 0522 2239023

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply