बाल सुरक्षा माह : 23 दिसंबर 2014 से 23 जनवरी 2015

बाल सुरक्षा माह :  23 दिसंबर 2014 से 23 जनवरी 2015
 

प्रदेश के समस्त जिलों में बाल सुरक्षा माह का आयोजन 23 दिसंबर 2014 से 23 जनवरी 2015 तक किया जायेगा। इसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित डोज विटामिन-ए का घोल और एक से पाँच साल की आयु के बच्चों को कृमिनाशक दवाएँ दी जायेंगी। छ: माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को साप्ताहिक पौष्टिक आहार एवं टीके लगने से छूटे बच्चों का निर्धारित टीकाकरण किया जाएगा।

कलेक्टर का होगा जिम्मा

मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने प्रदेश में संचालित ममता अभियान की जिला स्तरीय कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश तीन माह पूर्व सभी कलेक्टरों को दिए थे। भेजे गए निर्देश में बताया गया था कि ममता अभियान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का सतत् पर्यवेक्षण एवं समीक्षा कलेक्टर, स्वास्थ्य के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों के माध्यम से माह में एक दिन करेंगे। मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए थे कि माह के प्रथम मंगलवार को प्रत्येक ग्राम में गर्भवती माताओं और एक से पाँच वर्ष के शिशुओं एवं अन्य महिलाओं को चिन्हित कर उनके लिये संचालित स्वास्थ्य योजनाओं से उन्हें जोड़ने के लिए कार्यवाही की जाये। इसके लिए प्रत्येक ग्राम के ‘परख नोडल अधिकारी’ को ‘ग्राम स्वास्थ्य नोडल अधिकारी’ मनोनीत कर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। ग्राम स्वास्थ्य नोडल अधिकारी द्वारा माह के प्रथम मंगलवार को अपने निर्धारित ग्राम में जाकर समन्वित स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा ग्राम आरोग्य केंद्रों में की जाए। इस कार्य का पर्यवेक्षण नियमित रूप से करें। मुख्य सचिव ने कलेक्टर्स एवं जिलों को श्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत करने की योजना की जानकारी भी भेजी थी।

ममता प्रोत्साहन और पुरस्कार योजना

योजना में वर्ष 2014-15 में 51 लाख रुपए का प्रावधान किया गया था। इसमें कलेक्टर और जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रुप में क्रमश: एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया। मासिक स्वस्थ ग्राम ममता प्रोत्साहन योजना में प्रतिमाह 12 हजार रुपये प्रति ग्राम के मान से राशि देने का भी प्रावधान है। यह पुरस्कार ग्राम नोडल अधिकारी, ए.एन.एम., नोडल शिक्षक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को देने की व्यवस्था है। इसके अलावा ए.एन.एम., ग्राम स्तर पर पुरस्कृत कर्मचारी को प्रमाण-पत्र भी दिये जायेंगे।

अशोक मनवानी

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply