- June 6, 2015
बाल विवाह की संभावित घटना : महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम
दंतेवाड़ा – (छ्त्तीसगढ) – महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने बाल विवाह की संभावित घटना को सफलतापूर्वक रोक दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि दंतेवाड़ा शहर के कैलाश नगर के एक परिवार में पांच जून को बाल विवाह निमंत्रण पत्र की छायाप्रति प्राप्त हुई।
सूचना के आधार पर उन्होंने जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री प्रकाश श्रीवास्तव तथा परियोजना अधिकारी श्री ऋतीश टंडन को तुरंत कार्रवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद इस टीम ने संबंधित परिवार से संपर्क की इस बात की पुष्टि की कि लडक़ी नाबालिग है।
पश्चात महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के परामर्श से लडक़े एवं लडक़ी दोनों परिवारों के सदस्य, विवाह को लडक़ी के वयस्क होने तक स्थगित करने पर सहर्ष राजी हो गए। विवाह स्थगित किए जाने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी के समक्ष दोनों परिवारों के सदस्यों द्वारा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।