• November 19, 2018

बालौर में प्रशासनिक शिविर व रात्रि चौपाल

बालौर में प्रशासनिक शिविर व रात्रि चौपाल

बहादुरगढ़——-जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार, 20 नवंबर को बालौर गांव में प्रशासनिक शिविर व रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन होगा। एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि सांय पांच बजे आयोजित होने वाले प्रशासनिक शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त सोनल गोयल करेंगी।

इस दौरान उपायुक्त श्रीमती गोयल व पुलिस अधीक्षक पंकज नैन गांव के लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश भी देंगे। उपायुक्त श्रीमती गोयल गांव में विकास कार्यों और सरकारी कार्यालयों/ संस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगी और उपायुक्त का रात्रि ठहराव गांव में ही होगा।

एसडीएम जगनिवास ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर ही हो, प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन की ओर से सभी उपमंडलों के गांवों में हर माह प्रशासनिक शिविर व रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक शिविर व रात्रि ठहराव के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहेंगे। एसडीएम ने बताया कि प्रशासनिक शिविर में ग्रामीणों की सुविधा के लिए विभागीय योजनाओं की जानकारी देते स्टाल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण व कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास द्वारा सरकार की लोकहितैषी नीतियों के बारे में आमजन को जानकारी दी जाएगी।

उपायुक्त सोनल गोयल बुधवार, 21 नवंबर की सुबह सात बजे बालौर गांव का दौरा भी करेंगी और ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगी। साथ ही इस मौके पर विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन होगा जिसमें उपायुक्त व अन्य अधिकारीगण स्वयं भी ग्रामीणों के साथ प्रतिभागी बनेंगे।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply