• January 22, 2021

बालिका सप्ताह——ए.डी.जे. वैष्णव

बालिका सप्ताह——ए.डी.जे. वैष्णव

प्रतापगढ़–राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अध्यक्ष आलोक सुरोलिया (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) के मार्ग निर्देशन में प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने बालिका सीनीयर सैकण्ड्री विद्यालय का दौरा किया गया।

प्राधिकरण सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने उपस्थित बालिकाओं को बालिका दिवस के संबंध में जानकारियां प्रदान की। श्री वैष्णव ने उपस्थित स्टाफ एवं बालिकाओं को प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए जानकारी दी की प्रतिवर्ष बालिका दिवस मनाया जाता है।

प्राधिकरण सचिव ने उपस्थित समस्त बालिका से आग्रह किया की वे निर्भिक होकर अपने क्षेत्र में आगे बढ़े देश और संविधान के मूलभुत कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी स्वेच्छा देश हित में योगदान दे और उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करें।

इस अवसर पर श्री दिपक कुमार पंचोली वरिष्ठ अध्यापक के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ ने अपना संक्रिय सहयोग प्रदान किया।

आयोजित जागृकता शिविर के सफल आयोजन हेतु प्राधिकरण सचिव श्री वैष्णव ने विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं प्राधिकरण स्टाफ की प्रशंसा करते हुए उक्त दिवस के सम्बंध में हुए सफल आयोजन हेतु सभी का आभार प्रकट किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply