• December 27, 2017

बालिका विद्यालयों में लगेंगे सैनेटरी नैपकिन इन्सीनिरेटर

बालिका विद्यालयों में लगेंगे सैनेटरी नैपकिन इन्सीनिरेटर

जयपुर———— राज्य में सीएसआर के तहत नवाचार गतिविधियों के व्यापक हित की गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सीएसआर गतिविधियों के तहत जैतपुरा के पास स्थित मयूर यूनिकोटर्स द्वारा बालिकाओं की सुविधाओं के लिए जयपुर जिले के 3 राजकीय स्कूलों में सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने एवं उनके निष्पादन के लिए सैनेटरी नैपकिन इन्सीनिरेटर उपलब्ध कराए गए हैं।

इंंसीनिरेटर से उपयोग में ली हुई नैपकिन का भी वैज्ञानिक व सुरक्षित तरीके से निष्पादन किया जा सकता है। राज्य सरकार के प्रोत्साहन व तीनों स्कूलों में सफल प्रयोग से उत्साहित होकर अब जिले के 100 राजकीय बालिका विद्यालयों में सैनेटरी नैपकिन वितरण और सैनेटरी नैपकिन इन्सीनेरेटर लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे बालिकाओं को विद्यालय में भी सुविधा और बेहतर माहौल मिल सकेगा।

हांलाकि बालिकाओं के माध्यमिक स्कूलों में सरकार द्वारा भी इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं पर सरकार की अपनी सीमाओं को देखते हुए राज्य में कार्यरत उद्योगों सीएसआर कोष के सहयोग से इस तरह की गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाने लगा है। विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन के वितरण के साथ इसका निस्तारण भी सिखलाया जाना आवश्यक है।

वास्तव में उपयोग में लिए गए सेनेटरी नैपकिन को इधर-उधर डिस्पोज करने से संक्रमण व बीमारी का खतरा बना रहता है। समाज में इसके प्रति अनेकों भ्रांतियां भी है। राज्य में कार्यरत औद्योगिक घरानों को सीएसआर के तहत परंपरागत कार्यों के साथ ही नए कार्यों से जोड़ा जा रहा है।

राज्य के उद्योग आयुक्त व सीएसआर सचिव श्री कुंजी लाल मीणा बारी बारी से कंपनियों की बैठक लेकर सीएसआर गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहे हैं इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए सीमेंट व अन्य कंपनियों के सहयोग से गरीब व हौनहार बच्चों को उच्च तकनीकी अध्ययन के लिए राशि उपलब्ध कराने का नवाचार भी शुरु कराने का निर्णय लिया गया है।

राज्य सरकार के कारपोरेट सोशियल सिक्योरिटी विभाग द्वारा सीएसआर के दायरें में आ रही कंपनियों के सहयोग से सीएसआर गतिविधियों के तहत लोककल्याणकारी कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाया जा रहा है।

जयपुर जिले की मयूर यूनिकोटर्स द्वारा अपने सी.एस.आर. कार्यक्रम के तहत गोविन्दगढ पंचायत समिति क्षेत्र के 3 राजकीय विद्यालयों यथा- राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढसर, राधास्वामी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय माध्यमिक विद्यालय जैतपुरा में छात्राओं की सुविधा के लिए शौचालयों मे इलेक्टि्रक इन्सीनेरेटर लगाए गए हैं जो कि पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं आसानी से संचालित होने वाले है।

इलेक्टि्रक इन्सीनेरेटर द्वारा उपयोग मे लाए गए सेनेटरी नैपकिन का व्यवस्थित निस्तारण किया जा सकता है। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि छात्राओं द्वारा सेनेटरी नैपकिन एवं इलेक्टि्रक इन्सीनेरेटर का उपयोग किया जाए क्योंकि छात्राओं के पास मासिक धर्म से संबंधित सही जानकारी का अभाव रहता है।

कई प्रचलित भ्रांतियों के चलते वे इस विषय पर बात करने मे शर्म महसूस करती हैं और माहवारी के दौरान विद्यालय आना बंद कर देती है। इन भ्रांतियों को दूर करने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए मयूर यूनिकोटर्स ने रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन के साथ मिलकर विद्यालयों की छात्राओं को प्रशिक्षित किया और उनकी समस्याओं और निदान के बारे में चर्चा की। इस दौरान मयूर यूनिकोटर्स ने सभी छात्राओं कोे सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराए।

आज इन विद्यालय की छात्राओं द्वारा सेनेटरी नैपकिन एवं इलेक्टि्रक इन्सीनेरेटर का समुचित उपयोग किया जा रहा है। इन तीन राजकीय विद्यालयों मे इलेक्टि्रक इन्सीनेरेटर के सफल प्रयोग के बाद मयूर यूनिकोटर्स द्वारा क्षेत्र के 100 राजकीय विद्यालयों को आगामी सत्र में इलेक्टि्रक इन्सीनेरेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply