- June 13, 2016
बालिका आवासीय गृहों में सुविधाओं के लिये सरकार कृत संकल्प
जयपुर——————— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि बालिका आवासीय गृहों में सरकार द्वारा सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं तथा इनके विस्तार के लिए सरकार कृत संकल्प है।
डॉ. चतुर्वेदी ने रविवार को बीकानेर में मस्त मण्डल संस्था के पदाधिकारियों को बालिका गृह के भवन निर्माण से संबंधित अनुमति पत्र सौंपते हुए कहा कि बालिकाओं के लिए अब जल्दी ही नया भवन बनेगा। यह भवन पवनपुरी स्थित शिशु गृह परिसर में बनाया जाएगा तथा इस पर होने वाला समूचा व्यय मस्त मंडल सेवा संस्था द्वारा वहन किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी ने राज्य सरकार की ओर से संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आधारभूत सुविधाओं के विकास में भामाशाहों का योगदान भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि संस्था की यह पहल अनुकरणीय है तथा इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। बालिकाओं के लिए नया आवास बन जाने से उनकी सुविधाओं में वृद्धि होगी। उन्होंने बालिका गृह की व्यवस्थाओं को देखा तथा इसमें जनसहयोग से करवाए गए कार्यों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि डॉ. चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बाल विकास एवं संरक्षण समिति की गत बैठक में भामाशाहों के सहयोग से प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं के लिए एक कक्ष अलग से बनाए जाने की आवश्यकता रखी गई थी।
डॉ. चतुर्वेदी द्वारा इस संबंध में त्वरित निर्णय लेते हुए कक्ष की बजाय बालिकाओं के लिए अलग से भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी। विभाग द्वारा इसका नक्शा भी तैयार किया गया है। जिसके अनुसार भवन में दो बैडरूम, एक लॉबी कम डाइनिंग, रसोईघर, स्नानघर, शौचालय तथा बरामदे का निर्माण किया जाएगा।
मस्त मंडल सेवा संस्था के संरक्षक महावीर रांका ने कहा कि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकारों के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में यह बीड़ा उठाया गया है। उन्होंने नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल्दी पूर्ण करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री वाई. के. शर्मा ‘योगी’, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री एल. डी. पंवार, नारी निकेतन अधीक्षक कविता स्वामी, मस्त मंडल सेवा संस्था के अध्यक्ष विजय मालू, सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
बच्चों के बीच बैठ गए डॉ. चतुर्वेदी बालिका गृह के अवलोकन के दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी बच्चों के बीच बैठ बात की। उनकी पढ़ाई और ट्यूशन के बारे में पूछा और उन्हें मन लगाकर पढ़ने की सीख दी। बच्चियों ने भी पूरे मनोयोग से उनके सवालों का जवाब दिया।