बालिकाओं और महिलाओं को ड्रायविंग लाइसेंस

बालिकाओं और महिलाओं को ड्रायविंग लाइसेंस

भोपाल :(संदीप कपूर)———-महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि बालिकाओं और महिलाओं को ड्रायविंग लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश के ड्रायविंग स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए महिला सशक्तिकरण संचालनालय द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा।

महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के उददेश्य से आपरेशन ड्रायविंग शौर्या को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से भी जोडा़ जाएगा।

प्रथम चरण में यह अभियान भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, छतरपुर, बुरहानपुर, विदिशा और सीहोर में संचालित होगा। श्रीमती चिटनिस बालिकाओं और महिलाओं को ड्रायविंग लाईसेंस उपलब्ध कराने के लिये जारी गतिविधियों की मंत्रालय में समीक्षा कर रही थी।

प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री जे.एन. कन्सोटिया, आयुक्त परिवहन श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती जयश्री कियावत बैठक में उपस्थित थीं।

आयुक्त परिवहन श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रदेश में 120 ड्रायविंग स्कूल संचालित हैं। अभियान के अंतर्गत ड्रायविंग के साथ-साथ ट्रेफिक नियमों की जानकारी भी दी जाएगी।

श्रीमती चिटनिस ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को ड्रायविंग लाईसेंस बनवाने के लिये प्रेरित करने के उददेश्य से जागरूकता अभियान भी संचालित किया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत जिन्होंने लर्निंग लाईसेंस बनवा लिया है, उन्हें एक माह बाद नियमित लाईसेंस उपलब्ध कराने और पात्र महिलाओं और बालिकाओं को ड्रायविंग लाईसेंस बनवाने के लिये प्रेरित किया जाएगा।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply