- August 8, 2018
बालिकाओं और महिलाओं की संस्थाओं का नियमित निरीक्षण करें : मंत्री श्रीमती चिटनिस
भोपाल : (संदीप कपूर )———– महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्रदेश में बालक, बालिकाओं, किशोरियों और महिलाओं के लिये संचालित संस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं।
जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि संस्थाओं का निरीक्षण करते समय वहाँ व्यवस्थाओं के संचालन और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया ने विभिन्न राज्यों में विगत दिनों हुई घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए जिला कलेक्टर्स को इस बारे में पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा है कि किशोर न्याय अधिनियम-2015 के तहत चल रही बाल देख-रेख संस्थाओं के संचालन पर निगरानी रखें। बालक-बालिकाओं और महिलाओं के शोषण तथा मानव तस्करी की संभावनाओं को रोकने के लिये निर्धारित मानक, सुरक्षा उपायों और अधिनियम में दिये गये मापदण्डों का शत-प्रतिशत पालन करवायें।
प्रमुख सचिव ने कहा है कि सुरक्षा उपाय तथा नियमानुसार मापदण्डों की पूर्ति नहीं होने पर संस्था का पंजीयन समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।