• March 2, 2019

बालिकाएं जागरूक होकर शिक्षा से जुडी योजनाओं का लाभ उठायें -तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री

बालिकाएं जागरूक होकर शिक्षा से जुडी योजनाओं का लाभ उठायें -तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर———– तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि बालिकाएं शिक्षा से जुडें तथा शिक्षण संस्थानों नामांकन में वृद्धि हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रहीं हैं।

डॉ. गर्ग गुरूवार को भरतपुर के डॉ. आरडी गल्र्स कॉलेज परिसर में आयोजित देवनारायण एवं मेधावी स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण समारोह 2018-19 में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से अपने कर्तव्य की पालना करें तो उनको अवश्य ही मंजिल मिलेगी। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे बालिकाओं का भावनात्मक विकास कर मजबूत करें जिससे उनको विकास के अवसर उनकी योग्यता के अनुसार मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि अभिभावक बालिकाओं से भेदभाव न करें।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लता ने महाविद्यालय में भूगोल विषय की स्नातकोत्तर विषय शुरू कराने, होम साइंस को बीएससी का दर्जा दिलाये जाने की मांग की। उन्होंने रेशा योजना के तहत महाविद्यालय को 2 करोड रुपये अनुदान के रूप में स्वीकृत किये गये हैं जिससे शैक्षणिक सुविधाओं के साथ ही अन्य सुविधाओं का विकास भी किया जायेगा।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महाविद्यालय स्तर की 6 छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपकर स्कूटी वितरित कीं।

Related post

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…
सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

मीना गुर्जर (जयपुर)——देश के सभी नागरिकों को एक समान बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए…
वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…

Leave a Reply