• April 15, 2017

बाबा साहेब को नमन — पार्षद रेखा वत्स

बाबा साहेब को नमन — पार्षद रेखा वत्स

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार राकेश पँवार)——बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती उपलक्ष्य में गांव सांखोल में भी कार्यक्रम हुआ। यहां डा. अंबेडकर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बाबा साहेब को नमन किया। इस मौके पर प्रधान निहाल सिंह तंवर ने कहा कि बाबा साहेब ने ऐसे संविधान की रचना की, जिसमें सभी वर्गों को सम्मान और समान अधिकार मिला।

सचिव प्रदीप तंवर ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने किसी जाति विशेष के लिए संघर्ष नहीं किया अपितु पिछड़े, दबे-कुचले समाज की हिमायत की और उसके उत्थान में भूमिका निभाई। विश्वभर में आज भारत को सबसे बड़े प्रजातंत्र के रूप में देखा जाता है उसका श्रेय भी बाबा साहेब को जाता है क्योकि उन्होंने सभी वर्गों के हित ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण किया था। उनके बनाए गए संविधान में हम सभी को समान अधिकार प्राप्त है ।

महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग – पार्षद रेखा वत्स
शहर के जाटव समाज ने वार्ड 24 में डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई व भंडारे का आयोजन भी किया गया। जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ में वार्ड के पूर्व पार्षद धर्मेंन्द्र वत्स ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 3

इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए धर्मेंन्द्र वत्स ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन दर्शन और शिक्षा सामाजिक समरसता के लिए आज भी प्रासंगिक है। वार्ड 24 की पार्षद रेखा वत्स ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की बात कही।

इस अवसर पर सचिव प्रदीप तंवर, मुकेश तंवर, प्रेम सिंह, अमित, शक्ति तंवर, करण सिंह चौहान, सुरेंद्र राठी, ओम चाहार, लक्ष्मी चाहार, नितिन, अंजलि, शीला, सुजल, वैभव दुलीचंद प्रधान, लक्ष्मणदास सचिव, सुंदरलाल कैशियर, मदनलाल , विजय, सुरेश, बलराज, संदीप, बिजेंद्र के अलावा पुरषोतम वत्स, पवन बाल्मीकी, विजय, रामकिशन, मातादीन, कुलदीप सहित फाउंडेशन के तमाम सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद थे ।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply