• April 23, 2018

बाबा रामदास एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी –ढाई लाख रूपए का चेक

बाबा रामदास एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी –ढाई लाख रूपए का चेक

बहादुरगढ़——-विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि विशेष बौद्धिक योग्यता वाले बच्चों के लिए दिया जा रहा सहयोग हर आमजन मानस को समाज के प्रति अपने दायित्व के निर्वहन का संदेश देता है।
23.04.18 MLA
सामाजिक संस्थाओं द्वारा ऐसे बच्चों के सर्वांगीण विकास में उठाए गए कदम निश्चित तौर पर सराहनीय हैं। विधायक कौशिक अपने कार्यालय में शहर के बाबा रामदास एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों को ढाई लाख रूपए का चेक सौंपते हुए बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने संस्था को अपने उद्देश्यों के साथ इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। सोसायटी की सचिव कुसुमलता ने विधायक कौशिक द्वारा दी जा रही सहयोग राशि पर उनका आभार जताया।

उन्होंने कहा कि सोसायटी की ओर से संचालित आशा किरण स्पेशल स्कूल ऐसे विशेष बच्चों के लिए कुशल मंच है जिसके माध्यम से वे जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने सोसायटी की ओर से जनहित की भावना के साथ शुरू किए गए संस्थान के उद्देश्यों की सराहना की और कहा कि समाज में अतुलनीय योगदान देते हुए वे बच्चों में नई उमंग व ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।

सोसायटी की सचिव कुसुमलता ने जानकारी देते हुए बताया कि आशा किरण स्पेशल स्कूल के माध्यम से विशेष बौद्धिक योग्यता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों की भांति सुखद व सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है और उन्हें इस प्रकार के पुनीत कार्य से आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बच्चों के उत्थान के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और रहेंगी। उन्होंने खुशी जताई कि विधायक नरेश कौशिक की ओर से समयानुसार सोसायटी की मांगों को पूरा किया जाता है और इसके लिए सोसायटी सहित स्कूल में पढऩे वाले सभी बच्चे उनके प्रति कृतज्ञ हैं।

इस मौके पर सोसायटी के कोषाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार, आशा किरण स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा, पूनम, नेहा, सागर, जयभगवान, संजय व कंचन सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply