• June 8, 2016

बाबा बंदा सिंह बहादुर की त्रि – शताब्दी शहीदी यात्रा का अभिनंदन

बाबा बंदा सिंह बहादुर की त्रि – शताब्दी शहीदी यात्रा  का अभिनंदन
बहादुरगढ़, 8 जून सिक्ख सेना नायक  बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी दिवस वर्ष को समर्पित त्रिशताब्दी शहीद यात्रा का बुधवार  को बहादुरगढ़ पहुंचने पर भव्य ढंग से स्वागत हुआ। स्थानीय विधायक नरेश कौशिक ने शोभा यात्रा  का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर मेें निकाली जा रही यह शोभा यात्रा  महापुरूष बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्यों तथा उनकी बहादुरी के  जज्बे को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास है। शहर के गुरूद्वारों के प्रबंधन समितियों तथा  बाबा बंदा बहादुर के अनुयायी ने संयुक्त रूप से शहरवासियों के साथ मिलकर यात्रा का स्वागत  किया। 08 MLA BHG07
युवा महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ें: विधायक
स्थानीय विधायक कौशिक ने बाबा बंदा सिंह बहादुर शहीदी शोभा यात्रा का स्वागत  करते हुए कहा कि महान योद्धाओं और रणबांकुरों के आदर्शों को जीवंत बनाए रखने तथा युवा पीढ़ी  को प्रेरित करने के मूल उद्देश्य के साथ प्रदेश सरकार बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी वर्ष  को मना रही है। इसी कड़ी में बाबा बंदा सिंह बहादुर की शहादत को नमन करते हुए जिले में लाईट  एंड साऊंड शो का आयोजन हुआ और अब यह शोभा यात्रा सामाजिक संस्कारों का ज्ञान देने में  सार्थक कदम है।08 MLA BHG05
उन्होंने बताया कि शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर समाज परिवर्तक, धर्म निरपेक्ष,  महान योद्धा एवं निपुण प्रशासक थे, जिन्होंने वतन और धर्म की रक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर कर  दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी धर्मों, मजहबों के प्रति समान आदर भाव रखती है और  सभी जातियों के लोगों को समान रूप से मान-सम्मान दिया जा रहा है।
माथा टेक कर नमन—————  शोभा यात्रा के शहर में प्रवेश करने पर बाबा बंदा सिंह बहादुर के दरबार साहिब में  विधायक नरेश कौशिक सहित साध संगत ने माथा टेककर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। बाबा  बंदा सिंह बहादुर पीठ के गद्दीनशीन बाबा जतिन्द्र पाल सिंह सोढी व भाई मंगल सिंह जी ने भी  पटका भेंटकर विधायक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश  भर में शोभा यात्रा के प्रति आमजन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। बाक्स
छबील लगाकर किया प्रसाद वितरित
शहर के सैक्टर 16 के सामने शोभा यात्रा के आगमन के मद्देनजर गुरूद्वारा प्रबंधन  समिति की ओर से छबील लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। विधायक नरेश कौशिक ने छबील का  शुभारंभ करते हुए शीतल पेय पदार्थ वितरित किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक व सामाजिक भावना से  किया गया कार्य आत्मिक संतुष्टि देता है। ऐसे में परोपकार की भावना से कार्य करते हुए हमें आगे  बढऩा होगा।
यात्रा के स्वागत में रहे सजग
बहादुरगढ़ शहर में यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्थानीय लोगों से स्वागत किया। गुरूद्वारा प्रबंधन  समिति के पदाधिकारी डा.सोहन लाल अरोड़ा, त्रिलोचन सिंह वीर जी ढाबा वाले, गुरचरण सिंह  टक्कर, कृष्ण घई, अनिल खुराना, अशोक पोपली, जोगेंद्र इलाहाबादी, लक्ष्मी चंद खुराना, डा.संजय  आनंद, हरिंद्र घई, सरदार स्वर्ण सिंह, हरबंस लाल मक्कड़, सुरजीत सिंह, आर.के.ठकराल, शमशेर  ठकराल व वेदप्रकाश मदान, युद्धवीर भारद्वाज, दिनेश शेखावत, धर्मवीर वर्मा सहित अन्य गणमान्य  व्यक्ति मौजूद रहे।
बाबा बंदा सिंह बहादुर त्रिशताब्दी शोभा यात्रा ने रोहतक से सांपला राष्ट्रीय राजमार्ग  नंबर 10 से होते हुए बहादुरगढ़ की सीमा में प्रवेश किया और उसके उपरांत सैक्टर 16 के समीप से  गांव सांखौल, सैक्टर 6 मोड, गुरूनानक कालोनी, झज्जर रोड, गुरूद्वारा सचखंड, मेन बाजार से होते  हुए नजफगढ़ के लिए रवाना हो गई। गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए  इस यात्रा का समापन 9 जून को महरौली (नई दिल्ली) में होगा।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply