• January 25, 2018

बादली हलके के गांव मुफ्त वाईफाई —शाबाश धनखड़, सराहनीय पहल — राज्यपाल

बादली हलके के गांव मुफ्त वाईफाई —शाबाश धनखड़, सराहनीय पहल — राज्यपाल

बादली/बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विभाग)——-हरियाणा के राज्यपाल प्रो.कप्तान सिंह सौलंकी ने कहा कि बादली हलके के गांवों में निरंतर मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराते हुए हलका विधायक एवं कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने जो सराहनीय कार्य किया है वह डिजिटल युग में अहम कदम है।
1
राज्यपाल गुरूवार को बादली के राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में बादली गांव के लिए शुरू हुई निशुल्क वाईफाई सुविधा के शुभारंभ अवसर पर विडियो कॉल के माध्यम से कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, कालेज के विद्यार्थियों व ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे।

कृषि मंत्री ने गांव के मौजिक लोगों की उपस्थिति में इस सुविधा का आगाज किया। राज्यपाल ने राजभवन से बादली हलके के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी विडियो कॉल के माध्यम से दी।

कृषि मंत्री धनखड़ ने कालेज प्रांगण से शुरू की गई निशुल्क वाईफाई सुविधा से प्रदेश के राज्यपाल से सीधा संवाद किया। राज्यपाल प्रो.सौलंकी ने इस सार्थक पहल पर कृषि मंत्री को शाबाशी दी और कहा कि आधुनिक प्रगति का आधार डिजिटलाइजेशन से है, ऐसे में अध्ययन का प्रारूप अब महज किताबी ज्ञान नहीं बल्कि पूर्णतया कंप्यूटराइजड का ज्ञान होना है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आज बादली हलके के विकास के लिए जो आपके विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ काम कर रहे हैं वह निश्चित तौर पर सराहनीय है। उन्होंने हलके के लोगों को ऐसे विधायक को जनप्रतिनिधि चुने जाने पर शुभकामनाएं भी दी। कृषि मंत्री ने विडियो काल से राज्यपाल के साथ हुई बातचीत पर उनका आभार जताया।

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि केवल अक्षर ज्ञान ही होना आज के समय में पढ़ाई लिखाई नहीं दर्शाता जबकि डिजिटल एक्सपर्ट ही सही मायने में पढ़ा लिखा समझा जाता है। उन्होंने कहा कि बदलते समय की जरूरत के अनुसार ही हम ग्रामीण परिवेश में भी सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर लिटरेसी के साथ ही हमें अब अमेरिका की तर्ज पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर ध्यान केंद्रीत करना होगा ताकि पूर्ण साक्षरता की ओर हम आगे बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि आज सभी कार्य ऑन लाइन प्रक्रिया से हो रहे हैं और हमें इस प्रक्रिया में भागीदार बनना है। उन्होंने बताया कि बादली हलके के रू अर्बन गांवों में डिजिटल लिटरेसी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और एक डिजिटल युग में सहभागी बनने के लिए लोगों में पूरी जागरूकता भी है। गौरतलब है कि बादली गांव के साथ ही हलके के 5 गांवों में निशुल्क वाईफाई सुविधा शुरू हो गई है जिसका लाभ हलके की जनता द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है।

बीडीपीओ कार्यालय शुभारंभ :

पंचायत एवं विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने ्गुरूवार को बादली उपमंडल में स्थित सचिवालय परिसर में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का भी शुभारंभ किया। उन्होंने परिसर में प्रथम तल पर स्थित बीडीपीओ कार्यालय में सामूहिक गायत्री मंत्र के साथ विधिवत रूप से कार्यालय की शुरूआत करवाई।

उन्होंने कहा कि बादली उपमंडल में अब एसडीएम, तहसीलदार व बीडीपीओ के रूप में स्थाई रूप से अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और बादली उपमंडल के लोगों को एक ही परिसर में सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलने लगा है।

इस अवसर पर एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, तहसीलदार कंवल सिंह यादव, कालेज प्राचार्य डा.एस.एन.शर्मा, भाजपा नेता रविभान राठी, आनंद सागर, मा.सुनील गुलिया, बिजेंद्र मांडौठी व बादली ग्राम पंचायत प्रतिनिधि अमित छनपाडिय़ा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply