• March 3, 2018

बादली में सीवरेज सिस्टम की मंजूरी व ग्रामीणों से सवाल : धनखड़

बादली में सीवरेज सिस्टम की मंजूरी  व ग्रामीणों से  सवाल : धनखड़

बादली/बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विभाग)——हरियाणा सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बादली उपमंडल मुख्यालय सहित बादली हलके के 19 गांवों में शहरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से योजनाबद्ध तरीके से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
Capture
बादली में सीवरेज सिस्टम लागू करने की मंजूरी प्रदेश सरकार की ओर से दे दी गई है और जल्द ही पूरे बादली कस्बे में सीवरेज लाइन डालने का काम संबंधित विभाग की ओर से शुरू कर दिया जाएगा। पंचायत मंत्री श्री धनखड़ शनिवार को बादली में क्षेत्र के लोगों से रूबरू हो रहे थे।

उन्होंने बादली के लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आने वाले समय में उनके गांवों में सीवरेज सिस्टम शुरू किया जाएगा और प्रदेश सरकार की ओर से महाग्राम में शामिल गांव बादली को शहरी स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

गांव की जरूरत क्या है उसे जानने के लिए स्वयं मंत्री ग्रामीणों के मध्य पहुंच रहे हैं और एक-एक ग्रामीण से सीधे संवाद करते हुए आमजन से जुड़े हर पहलु पर ध्यान केंद्रीत किया है।

पंचायत विकास मंत्री धनखड का ग्रामीणों से सवाल ?

क्या गांव में कोई घर ऐसा है जहां एलपीजी गैस की सुविधा उपलब्ध न हो ?

कोई घर ऐसा जिसमें शौचालय न हो?

गांव में कच्चे मकान कितने हैं, कोई ऐसा परिवार जिसके पास घर न हो?

5 से 14 साल तक का कोई बच्चा जो स्कूल न जाता हो?

कितने किसानों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाए?

पेयजल आपूर्ति की स्थिति कैसी है?

गांव की गलियां कैसी हैं?

क्या गांव में कूड़ा करकट डालने के लिए उचित स्थान है?

सोलर लाईट गलियों में ली हैं अथवा नहीं?

श्मशान घाट के शैड व रास्ते की स्थिति कैसी है?

आंगनवाडी केंद्र सही हैं?

गांव में राजकीय पशु चिकित्सालय है?

राजकीय विद्यालय के भवन एवं शिक्षकों की क्या स्थिति है?

राशन की दुकान ठीक ढंग से राशन वितरित करती है अथवा नहीं, ऐसे अनेक सवालों के जवाब मंत्री ने ग्रामीणों से लिए।

कृषि मंत्री धनखड ने गांव के किसानों को अपने गांव में ही अपने फलों व सब्जियों की बिक्री करने के लिए हॉट बनाकर मार्केटिंग करने के लिए प्रेात्साहित किया।

उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए सडक किनारे हाट बनाकर देने की योजना है जिसके तहत गांव की ताजा सब्जियों की बिक्री गांव में ही सड़क किनारे बने हाट में रखकर कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को विशेषकर युवाओं को डिजिटल लिटरेसी पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर बादली के एसडीएम त्रिलोकचंद, तहसीलदार कंवर सिंह, बीडीपीओ इकबाल राठी, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, रविभान राठी, आनंद सागर, मा.रणबीर गुलिया, सुनील गुलिया, अशोक राठी, अमित छनपाडिय़ा, धर्मबीर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply