• May 9, 2018

बादली उपमंडल एसडीएम कोर्ट का शुभारंभ ——केएमपी एक्सप्रेस वे

बादली उपमंडल एसडीएम कोर्ट का  शुभारंभ ——केएमपी एक्सप्रेस वे

बादली/बहादुरगढ़———- उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि बादली उपमंडल मुख्यालय पर जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। राजस्व विभाग से जुड़े मामलों के निपटान के लिए नव गठित एसडीएम कोर्ट उपमंडल से संबंधित लंबित मामलों के समाधान में अहम कदम साबित होगी।
DSC_0233

उपायुक्त ने बादली उपमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम कोर्ट रूम का शुभारंभ कर रही थी। कोर्ट रूम के शुभारंभ अवसर उपरांत उपायुक्त ने उपमंडल से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली तथा कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि बादली उपमंडल मुख्यालय में उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागीय कार्यालय बेहतर ढंग से अपने दायित्वोंं का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि बादली उपमंडल में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीपीओ कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यालय उपमंडल स्तर पर शुरू हो गए हैं और देश की राजधानी के साथ सटे इस उपमंडल में विकास की नई तस्वीर जल्द ही बड़े विकासात्मक प्रोजेक्ट के साथ नजर आएगी।

उन्होंने बीडीपीओ बादली परमेंद्र कुमार को बादली के गांवों से संबंधित रिकार्ड को झज्जर व बहादुरगढ़ से मंगाकर अपडेट रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक के बाद बादली उपमंडल के गांव लगरपुर में पार्क एवं व्यायामशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से खेल सुविधाओं के रूप में इस पार्क एवं व्यायामशाला का सदुपयोग किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि पार्क एवं व्यायामशाला के रखरखाव की जिम्मेवारी अब ग्राम पंचायत की रहेगी।

————————–केएमपी एक्सप्रेस वे————— :

झज्जर जिले से निकल रहे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह हाइवे मौजूदा सरकार द्वारा जनसुविधा के रुप मे गंभीरता से लिया जा रहा है और महज साढ़े तीन साल के प्रदेश सरकार के कार्यकाल में ही कार्य की तेजी का असर दिखाई देने लगा है।
DSC_0296
उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान केएमपी एक्सप्रेस हाई वे, के निर्माण एजेंसी ने जून माह तक पूरा किए जाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेस वे के बनने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-अमृतसर का जुड़ाव कुंडल बार्डर से जयपुर हाइवे के साथ ही आगरा हाइवे तक सीधा होगा। इतना ही नहीं देश की राजधानी का पेरिफियल रोड के रूप में यह हाइवे जाम की समस्या का स्थायी समाधान भी होगा।

झज्जर जिले की सीमा में आसौदा के पास तथा बादली के पास से इस एक्सप्रेस हाइवे पर पहुंचा जा सकता है। छह मार्गीय इस हाईवे के निर्माण से विकास का नया कोरिडोर झज्जर जिले में स्थापित होगा।

उपायुक्त सोनल गोयल के बादली उपमंडल के दौरे के दौरान एसडीएम बादली त्रिलोकचंद, डीएसपी हंसराज, बीडीपीओ परमेंद्र, तहसीलदार अजय सैनी, ग्राम पंचायत बादली सरपंच सुमन छनपाडिय़ा, अमित छनपाडिय़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply