बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान , बचाव और राहत के लिए योजना

बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान , बचाव और राहत के लिए  योजना

कोरबा——— आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कोरबा जिले में बाढ़ और अति जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए बचाव और राहत के सभी इंतजाम समय रहते पूरे कर लिये गये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में राजस्व और नगरीय निकाय अमले ने गहन सर्वे कर बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों की पहचान कर ली है।

कोरबा तहसील के तहत मुख्यतः हसदेव नदी और उसके साथ ढेंगूरनाला, बेलगिरी नाला, सीतामणी नाला तथा मानिकपुर नाले में अधिक जल भराव की स्थिति पर आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। इसी प्रकार कटधोरा तहसील में हसदेव, तान एवं अहिरन नदी के जल स्तर में सामान्य से अधिक बढ़ोत्तरी होने पर बाढ़ की संभावना बन सकती है। कोरबा तहसील में हसदेव बैराज दर्री एवं कटघोरा तहसील में बांगो बांध माचाडोली से पानी छोड़ने पर आसपास के गांवों में बाढ़़ की स्थिति की आशंका हो सकती है।

जिले में हसदेव बराज से बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों में चारापारा, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहडि़या, राताखार, गेवराघाट, इमलीडूग्गू, खैरभवना, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, चिचोली, कटबितला, झिंका एवं डिठोली आते हैं। मिनीमाता बांगों बांध से बाढ़ प्रभावित संभावित गांवों में बांगों, छिनमेर, चिर्रा, पोड़ी, कोडा, हथमार, सिरकीकला, मछली बांट (तिलाईडांड), झोरा, कोहडि़या, धनगांव, नरबदा एवं जैलगांव शामिल हैं। नगर निगम कोरबा अंतर्गत बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों में सीतामणी मोहल्ला, डीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के आसपास का एरिया मिशनपारा, रामसागर पारा, मोतीसागर पारा, रानीरोड बस्ती, कुम्हारपारा, लालघाट, चेकपोस्ट, कैलाशनगर, शांति नगर, जोगियाडेरा, अयोध्यापुरी, इमलीडुग्गू, जेलबस्ती, डाडपारा, नगोईखार, गेरवाघाट, सुमेधा, कटाईनार, रेल्वेदफाई, प्रेमनगर, भैरोताल एवं घुड़देवा आते हैं।

जिला अनुविभाग एवं तहसील स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित- कोरबा जिले में बाढ़ की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर तक नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय नियुक्त की गई हैं। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07759-228548 है।

अनुविभाग स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। कोरबा अनुविभाग के नियंत्रण कक्ष प्रभारी तहसीलदार श्री सुरेश कुमार साहू हैं।

कोरबा अनुविभाग के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07759-224988 है।

करतला तहसील के नियंत्रण कक्ष के प्रभारी तहसीलदार श्री सोनित मेरिया हैं तथा इसका दूरभाष क्रमांक 07759-282577 है। कटघोरा अनुविभाग के नियंत्रण कक्ष के प्रभारी तहसीलदार श्री रोहित कुमार सिंह और कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07718-86627 है।

पाली नियंत्रण कक्ष के प्रभारी तहसीलदार श्री जगतराम सतरंज हैं और कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07810-250600 है। पोड़ीउपरोड़ा अनुविभाग के नियंत्रण कक्ष प्रभारी तहसीलदार श्री लक्ष्मीकांत कोरी हैं और इनके कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07810-287292 है।

संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री ग्यास अहमद कार्यपालन अभियंता होंगे। जिनका मोबाइल नंबर 7773007188 है।

25 सेल्टर केंद्र चिन्हांकित- आगामी बारिश के मौसम में बाढ़ की किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए जिले के बाढ़ संभावित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 25 पुनर्वास केंद्रों के लिए स्थान अभी से चिन्हांकित कर लिया गया है। नगर निगम कोरबा क्षेत्र में 11, करतला तहसील में सात, पोड़ीउपरोड़ा अनुविभाग में एक, कटघोरा में 06 पुनर्वास केंद्रों को चिन्हांकित कर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।

नगर निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्र सीतामणी, इमलीडूग्गू के लिए प्राथमिक शाला (आजाक) सीतामणी, मोतीसागरपारा, धनुहारपारा, रानीरोड बस्ती धनुहारपारा के लिए प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला आजाक रानी रोड के पास, गेरवाघाट, राताखार के लिए स्टेडियम एवं दीनदयाल सांस्कृतिक भवन, कैलाशनगर, आजादनगर बेलाकछार (बालको क्षेत्र) के लिए प्राथमिक शाला बालको सेक्टर-पांच, अमरैयापारा क्षेत्र के लिए प्राथमिक शाला मुड़ापार, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के आसपास के एरिया नगर, शांतिनगर के लिए पूर्व माध्यमिक शाला सीतामणी, लालघाट चेकपोस्ट, कैलाशनगर शांतिनगर के लिए प्राथमिक शाला लालघाट अम्बेडकर स्कूल बालको, जोडिया डेरा, अयोध्यापुरी चारपारा इमलीडुग्गंु के लिए प्राथमिक शाला जोडियाडेरा कबीर भवन दरी।, जैलबस्ती डांडपारा नगोईखार गेरवाघाट सुमेधा के लिए सुमेघा स्कूल के पास, कटाईनार रेल्वे दफाई, प्रेमनगर व भैरोताल के लिए एसईसीएल पूर्व माध्यमिक शाला प्रेमनगर बांकी और घुड़देवा के लिए पूर्व माध्यमिक शाला भैरोताल एवं घुड़देवा को शेल्टर केंद्र चिन्हाकिंत किया गया है।

करतला तहसील अंतर्गत बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों में कनकी के लिए हाई स्कूल कनकी, जोगीपाली के लिए प्राथमिक शाला जोगीपाली, महोरा (झांका मोहल्ला) के लिए प्राथमिक शाला महोरा, चिचौली के लिए प्राथमिक शाला चिचौली, उमरेली के लिए हाई स्कूल उमरेली, सोहागपुर के लिए हाईस्कूल सोहागपुर, भादा के लिए प्राथमिक शाला कथरीमाल, अनुविभाग पोड़ीउपरोड़ा अंतर्गत बांगो बस्ती, पाथा के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माचाडोली को शेल्टर केंद्र बनाने के लिए चिन्हाकित कर लिया गया है। बाढ़ की किसी भी अप्रिय स्थिति में अनुविभाग कटघोरा अंतर्गत झोरा के लिए प्राथमिक शाला भवन झोरा, जुराली के लिए माध्यमिक शाला भवन जुराली, कटघोरा के लिए माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती कटघोरा, डुडगा के लिए प्राथमिक शाला भवन डूडगा, धवईपुर के लिए प्राथमिक शाला भवन धवईपुर और सुमेधा के लिए प्राथमिक शाला भवन सुमेधा को शेल्टर केंद्र के लिए चिन्हांकित किया गया है।

बाढ़ की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले 39 तैराकों को भी चिन्हांकित कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए गये हैं। जिला सैनानी कार्यालय में बाढ़ बचाव सामग्री पर्याप्त मात्रा में भण्डारित करा ली गई है। चिकित्सा अधिकारियों सहित बचाव दलों का गठन पूरा कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। शेल्टर केंद्रों में बाढ़ प्रभावितों के खाने-पीने, साफ-सफाई, ईलाज, बिजली आदि की व्यवस्था के लिए भी जरूरी सभी इंतजामों का आंकलन कर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गये हैं।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply